मासूम की जान बची, अब पुलिस को चालक की तलाश
उज्जैन,अग्निपथ। बागपुरा में दिल दहलाने वाला हादसा हुआ है। यहा घर के सामने खेल रहे चार साल के बच्चे को कार चालक रौंदता हुआ निकल गया। घटना का शुक्रवार को वीडियो सामने आने पर लोग सकते में रह गए। हालांकि बालक की जान बच गई और उसे सिर्फ चोंट आई है। मामले में माधवनगर पुलिस ने केस दर्ज कर चालक को ढूंढ रही है।
बागपुरा निवासी रोशन पिता रामदयाल जाटवा का 4 वर्षीय पुत्र सुलक्ष गुरुवार को घर के सामने खेल रहा था। इस दौरान चेतन वाडिया एर्टिगा कार से टर्न लेकर निकला और बालक को देखे बिना उस पर अगला पहिया चढ़ा दिया। घटना देख सुलक्ष के दादा दोड़े और बालक को उठाया। मौका देख चालक वाडिया भाग गया। हादसे में बालक की जान बच गई,लेकिन उसे कंधे व हाथ में चोंट आई है।
घटना का वीडियो शुक्रवार को सामने आया,जिसे देख सभी बालक का बचना चमत्कार मान रहे है। मामले मेें सुलक्ष की मां सुषमा जाटवा और पिता ने थाना माधवनगर में ड्रायवर चेतन के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस उसे तलाश रही है।