कहा कैंपस के भीतर महिलाओं के लिए नहीं है सुरक्षित माहौल
उज्जैन, अग्निपथ। विक्रम विश्वविद्यालय का कैंपस महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं रह गया है। गुरुवार को कैंपस में निवास करने वाली महिलाओं ने कुलसचिव को इसकी जानकारी दी और रात के वक्त मुख्य द्वार के अलावा अन्य सभी द्वारों पर तालाबंदी कर सुरक्षित माहौल बनाने की मांग रखी। ये महिलाएं अपने साथ ताला और चेन भी लेकर पहुंची थी।
विक्रम विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर में निवास करने वाले परिवारों की महिलाएं गुरुवार दोपहर कुलसचिव डा. प्रशांत पुराणिक के पास पहुंची थी। इन महिलाओं ने कुलसचिव को बताया कि रात के वक्त आवासीय परिसर के आसपास असामाजिक तत्व घूमते रहते है। पिछले दिनों एक छात्रा के साथ मोबाइल लूट की घटना भी हो चुकी है। आए दिन आवासीय परिसर के पास महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं होती रहती है।
महिलाओं ने जब कैंपस के सुरक्षाकर्मी को शिकायत की तो उन्होंने जवाब दिया कि गेट पर लगाने के लिए ताला और चेन ही नहीं है। इसके बाद महिलाएं ताला व चेन लेकर कुलसचिव के पास पहुंच गई। कुलसचिव डा. प्रशांत पुराणिक ने बताया कि कैंपस में घूमने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने के लिए पुलिस की मदद ली जाएगी। इसके अलावा कैंपस वाले मार्ग के गेट पर रात के वक्त तालाबंदी करने के लिए भी निर्देश दे दिए गए है।