सांवरिया ज्वेलर्स में लाखों की चोरी करने वाले हिरासत में

10 लाख के आभूषण बरामद, शेष को लगाया ठिकाने

उज्जैन, अग्निपथ। सांवरिया ज्वेलर्स में शटर उचकाकर लाखों के आभूषण चोरी करने वाले 2 बदमाशों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। दोनों बदमाशों से पूछताछ के बाद 10 लाख के आभूषण बरामद किये जा चुके है। शेष आभूषण बरामद करने के प्रयास जारी है।

उर्दूपुरा में सतीश दग्दी सांवरिया ज्वेलर्स का संचालन करता है। 24 फरवरी की रात बदमाशों ने दुकान का शटर उचकाकर लाखों के आभूषण चोरी कर लिये थे। जीवाजीगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों का सुराग तलाशना शुरु किया। सीसीटीवी कैमरे में एक्टिवा सवार 2 संदिग्ध दिखाई दिये। दोनों की खोजबीन शुरु की गई। रविवार रात दोनों को हिरासत में लिया गया और थाने लाकर पूछताछ शुरु की गई तो वारदात का खुलासा हो गया।

पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर 10 लाख कीमत के सोने और चांदी के आभूषण बरामद किये है। दोनों को मंगलवार दोपहर न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। एक बदमाश धीरज पिता गजेन्द्रसिंह (25) गांधीनगर और दूसरा साजिद पिता अशद (22) चिमनगंज मंडी का रहने वाला है। धीरज के खिलाफ पूर्व में चोरी, डकैती की योजना, मारपीट के सात अपराध दर्ज है। साजिद पर 2 चोरी के रिकार्ड दर्ज है।

मंडी में ह माली करते है बदमाश

एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि दोनों बदमाश मंडी में हम्माली का काम करते है। गांधीनगर में रहने वाले बदमाश ने चोरी के आभूषण अपने घर में छुपाकर रखे थे। अब तक 12 किलो चांदी के आभूषण बरामद हुए है। 8-9 किलो आभूषण अन्य जगह छुपाकर रखना बताया है, जिसकी बरामदगी के प्रयास किये जा रहे है।

बदमाशों के गिरफ्त में आने कुछ सोने के जेवरात भी मिले हैं। रिमांड पर लेकर शेष माल बरामद किया जाएगा, वहीं अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जाएगी। उर्दूपुरा में चोरी का पता सबसे पहले गश्त कर रही पुलिस का पता चला था।

वारदात से पहले आई थी महिला

लाखों की चोरी का खुलासा होने पर फरियादी सतीश के पिता किशोर दग्दी ने बताया कि उन्हें वारदात में एक महिला के शामिल होने का शंका है। महिला वारदात के पांच दिन पहले और एक माह पूर्व भी आई थी। महिला के साथ अन्य 2 बदमाश भी शामिल हो सकते है, जिन्होने रैकी करने के बाद वारदात को गिरफ्त में आए बदमाशों के साथ मिलकर अंजाम दिया है। मामले में जीवाजीगंज टीआई गगन बादल ने बताया कि वारदात के बाद 2 बदमाशों के ही फुटेज सामने आए हंै।

टीम को 10 हजार का पुरस्कार

एसपी शुक्ल ने बताया कि बदमाशों को हिरासत में लेकर चोरी के आभूषण बरामद करने में तकनीकी टीम के साथ जीवाजीगंज टीआई गगन बादल, एसआई एडमिरल तोमर, प्रधान आरक्षक चंद्रपालसिंह, मुकेश मुनिया, आरक्षक श्याम, मनीष यादव, संजीवसिंह, धर्मेन्द्र और सुनील चौहान का योगदान सरहानीय रहा है। टीम को 10 हजार के इनाम से पुरस्कृत किया जाएगा।

होटल कलश में लूट करने वालों का मिला सुराग

सोमवार तडक़े इंदौरगेट पर होटल कलश में पिस्टल-चाकू की नोंक पर होटलकर्मी कुंदनसिंह को बंधक बनाकर दिल्ली और विदिशा के यात्रियों के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वालों का सुराग पुलिस को मिल गया है। बदमाशों के वारदात से पहले और बाद में भागते हुए फुटेज सामने आए थे। जिसके आधार पर पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। 2 टीम शहर से बाहर भेजी गई है। एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल का कहना था कि जल्द ही बदमाशों का गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।

Next Post

महाराष्ट्र के श्रद्धालुओं के बेग से सोने के आभूषण चोरी

Mon Mar 20 , 2023
यादव धर्मशाला में रात 1 बजे हुई वारदात उज्जैन, अग्निपथ। धार्मिक यात्रा पर आए श्रद्धालु परिवार के बेग से लाखों के आभूषण चोरी होने का मामला मंगलवार सुबह सामने आया है। कैमरे में एक बदमाश भी दिखाई दिया है। पुलिस शिकायती आवेदन पर मामले की जांच कर रही है। महाराष्ट्र […]