महाराष्ट्र के श्रद्धालुओं के बेग से सोने के आभूषण चोरी

यादव धर्मशाला में रात 1 बजे हुई वारदात

उज्जैन, अग्निपथ। धार्मिक यात्रा पर आए श्रद्धालु परिवार के बेग से लाखों के आभूषण चोरी होने का मामला मंगलवार सुबह सामने आया है। कैमरे में एक बदमाश भी दिखाई दिया है। पुलिस शिकायती आवेदन पर मामले की जांच कर रही है।

महाराष्ट्र के अकोला से बाबा महाकाल के दर्शन करने राहुल साहू (27) रविवार को पत्नी, भाई और बच्चे के साथ उज्जैन आया था। परिवार मंदिर के समीप यादव धर्मशाला में ठहरा था। रात को सोते समय राहुल की पत्नी ने अपने आभूषण उतारकर बेग में रख दिये थे और पास में ही रखकर सो गई। रात को नींद खुली तो बेग गायब था।

सीसीटीवी फुटेज में नजर संदिग्ध।

तलाश करने पर धर्मशाला के हॉल में कुछ दूरी पर पड़ा दिखाई दिया। जिसे देखने पर उसमें रखे तीन तोला वजनी सोने के आभूषण अंगूठी, चेन, लॉकेट, झुमकी गायब थे। पति और देवर का जगाकर धर्मशाला के कर्मचारियों को सूचना दी गई। हॉल में लगे सीसीटीवी कैमरे देखे गये तो रात एक बजे बदमाश बेग उठाकर ले जाता दिखाई दिया। सुबह राहुल परिवार के साथ मामले की शिकायत करने महाकाल थाने पहुंचा, पुलिस ने शिकायती आवेदन लेकर फुटेज में दिखाई दे रहे बदमाश की तलाश का आश्वासन दिया है।

गौरतलब हो कि रात में हुई वारदात से पहले सोमवार तडक़े तीन बदमाशों ने होटल कलश में कर्मचारी को बंधक बनाकर कमरा नम्बर 101 और 205 में ठहरे दिल्ली-विदिशा के परिवारों से हजारों की नगदी, सोने के आभूषण लूट लिये थे। शहर में बाबा महाकाल के दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं के साथ आए दिन वारदात होना सामने आ रही है। लेकिन पुलिस बदमाशों का सुराग नहीं तलाश पा रही है। श्रद्धालुओं मोबाइल, पर्स चोरी होना तो आम बात हो चुकी है।

Next Post

शातिर बदमाश ने ट्राली की डिक्की से उड़ाए 1 लाख 64 हजार रूपए

Mon Mar 20 , 2023
सोयाबीन बेचकर लौट रहा था ग्रामीण, मंदिर निर्माण में लगाई जानी थी उक्त राशि आगर मालवा, अग्निपथ। गांव में मंदिर निर्माण के लिए दान की गई सोयाबीन को मंडी में बेचकर लौट रहे, ग्रामीण की ट्राली की डिक्की में रखें, 1 लाख 64 हजार रूपए अज्ञात बदमाश डिक्की का ताला […]