उज्जैन, अग्निपथ। पुलिस नगर ग्राम रक्षा समिति सदस्यों द्वारा महाशिवरात्रि पर्व एवं महाकाल सवारी में जिस तन्मयता कर्मठता से अपनी सेवाएं दी गई है। उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है। आप लोगों की सेवा अमूल्य होने के साथ ही अनुकरणीय है।
उपरोक्त बातें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद द्वारा नागझिरी पुलिस थाने पर आयोजित नगर रक्षा समिति के सम्मान समारोह में कहते हुए आगे कहा कि नगर रक्षा समिति के सदस्यों का सम्मान सदैव बना रहेगा। मुझे विश्वास है कि आप आने वाले सभी धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों में भी इसी प्रकार अपनी अमूल्य सेवाएं देते रहेंगे। मेरा नगर रक्षा समिति के साथ काम करने का लंबा अनुभव रहा है किंतु उज्जैन में नगर रक्षा समिति के साथ जो मैंने कार्य किया है वह मुझे सदैव याद रहेगा।
समारोह को संबोधित करते हुए नगर रक्षा समिति के जिला रक्षा अधिकारी पत्रकार एसएन शर्मा ने कहा कि नगर रक्षा समिति के सदस्य विगत कई वर्षों से नगर में आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों में निस्वार्थ भाव से अपनी सेवाएं देकर कानून व्यवस्था में सहयोग करते हैं। कुंभ महापर्व में भी हजारों सदस्यों ने अपनी सेवाएं देकर पुण्य लाभ अर्जित किया था। पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में भी समिति के 500 सदस्य अपनी सेवाएं देंगे।
एएसपी श्री आनंद एवं नानाखेड़ा थाना प्रभारी ओपी अहीर नागझिरी टी आई विक्रम इंवे चिंतामन थाना टीआई जीवन सिंह द्वारा नानाखेड़ा थाना संयोजक तनुजा गांधी नागझिरी थाना संयोजक महेश भदोरिया एवं चिंतामन पुलिस थाना नगर रक्षा समिति संयोजक सुजीत कुमारिया एवं तीनों थानों के सदस्यों का सम्मान किया जाकर प्रमाण पत्र दिए गए।