पिकअप चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, न्यायालय ने जेल भेजा

नागदा, अग्निपथ। प्रकाशनगर से पिकअप वाहन चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पकडऩे में पुलिस ने सफलता हासिल की। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड मांगा, न्यायालय ने आरोपियों को जेल भेजने के आदेश जारी किए। पुलिस ने आरोपियों से चोरी किए गए पिकअप वाहन को जब्त किया।

प्रकाशनगर में 26 मार्च की रात्रि पिकअप वाहन की चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी पंकज पिता प्रभुलाल सूर्यवंशी 20 साल, जितेन्द्र पिता रामलाल देवड़ा, दिलीप पिता पन्नालाल निवासी ग्राम ढिकनिया थाना सीतामउ जिला मंदसोर को पकडऩे में सफलता हासिल की है। सीएसपी पिंटूकुमार बघेल एवं टीआई श्यामचंद्र शर्मा ने संयुक्त रुप से बताया कि फरियादी गोपाल पिता भागीरथ कल्याण निवासी अंजनी नगर का पिकअप वाहन नंबर एमपी-13-जीए-2453 को अज्ञात व्यक्ति 26 मार्च रात्रि चुराकर कर ले गए।

पुलिस ने गोपाल की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया, सीसीटीवी फू टेज खंगालने पर अज्ञात बदमाश इंगोरिया ब्रिज से वाहन ले जाते हुए दिखाई दिए। मुखबिर से सूचना मिली की मंदसौर जिले के सीतामऊ तक जाता हुआ दिखाई दिया है। सीएसपी ने टीम गठित कर मंदसौर के लिए रवाना की, इस दौरान सीतामऊ के हरिपुरा फंटा के पास तीन व्यक्ति दिखाई दिए और पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगने, पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकडऩे में सफलता हासिल की।

पुलिस ने आरोपियों से चुराए गए वाहन को जब्त करने में सफलता हासिल की। चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी जितेंद्र वाहन को चलाकर ले गए और ढिकनिया में एक खेत में छिपाकर रख दी। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने आरोपियों को जेल भेजने के आदेश दिए। आरोपियों पकडऩे में एएसपी आकाश भूरिया, एसआई होतमसिंह बघेल, प्रधान आरक्षक दिनेश गुर्जर, आरक्षक ईश्वर परिहार, मनोहर मोहरी, विजय मीना, जितेंद्र राठौर, सायबर सेल के प्रतीक यादव, राजपालसिंह, प्रेमसिंह की भूमिका सराहनीय रही।

Next Post

सुसनेर पीआईसी में फेरबदल: कल्पना सांवला की जगह स्नेहा परमार को बनाया सदस्य

Sat Apr 8 , 2023
सांवला का कहना हटाया नहीं, इस्तीफा दिया सुसनेर, अग्निपथ। नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सिसौदिया ने अपने मंत्रिमंडल (पीआईसी) में फेरबदल किया है। पांच सदस्यीय प्रेसिडेंट इन कौंसिल (पीआईसी) में सामान्य प्रशासन, राजस्व विभाग की प्रभारी कल्पना सांवला को हटाकर स्नेहा परमार को इन विभागों का जिम्मा सौंपा है। हालांकि सांवला […]