लम्बे समय से बंद 2 मकानों से चोरों ने उड़ाया लाखों का माल

chori bag

उज्जैन, अग्निपथ। शहर में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है। चार दुकानों में हुई चोरी के बाद मंगलवार को लम्बे समय से बंद 2 मकानों में लाखों की चोरी होना सामने आया है। चिमनगंज थाना पुलिस ने दोनों परिवारों की शिकायत दर्ज की है।

चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि आगररोड सोना प्रेम क पाउंड में रहने वाले राजेश पिता सूरजप्रसाद (73) अक्टूबर 2022 से मुम्बई गये हुए थे। तब से उनका मकान सूना पड़ा हुआ था। सोमवार को उन्होने लौटने के बाद मकान का ताला टूटा होने की सूचना दी। पुलिस जांच के लिये मौके पर पहुंची। चोरों ने मेनगेट का ताला तोडक़र अलमारी में रखे सोने-चांदी के आभूषण के साथ कीमती सामान और रसोई में रखा किराना सामान तक चोरी कर लिया था।

चोरों ने घर में बर्तन तक नहीं छोड़े थे। पांच माह के दौरान चोरी कब हुई इस बात का पता नहीं चल पाया। मकान के आसपास कारखाने संचालित होते है, किसी को वारदात का पता नहीं चल पाया। पुलिस को आशंका है कि जिस तरह से घर का सामान चुराया गया है, उससे प्रतीत होता है कि बदमाशों ने किसी चार पहिया वाहन का इस्तेमाल किया है। पुलिस ने मामला दर्ज किया है, वारदात करीब पांच माह के बीच हुई है, जिसके चलते आसपास लगे कैमरों के फुटेज मिल पाना भी संभव नहीं लग पा रहा है।

पति की मौत के बाद से बंद था मकान

एमपीनगर कानीपुरा मार्ग रहने वाले जिला अस्पताल वाहन चालक दिलीप कुशवाह का मार्च माह में निधन हो गया था। जिनका अंतिम संस्कार पैतृक मकान शहीदनगर से किया गया था। उसके बाद से पत्नी माधवी भी पैतृक मकान पर परिवार के साथ रह रही थी। एमपीनगर में मकान पर ताला लगा हुआ था। सोमवार को आसपास के लोगों ने ताला टूटा देखा तो माधवी को सूचना दी। परिजन घर पहुंचे तो पता चला कि चोरों ने सोने-चांदी के आभूषण, कपड़े और एक लाख से अधिक नगद चोरी किया है। चिमनगंज पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आसपास लगे कैमरों के फुटेज खंगालना शुरु किये है।

चार दुकानों के टूटे थे ताले

रविवार-सोमवार रात चोरों ने आगररोड पर मजदूर संघ कार्यालय के पास बनी चार दुकानों के ताले तोडक़र हजारों की नगदी और दुकानों में रखे सामान के साथ इंजीनियरिंग वक्र्स से उपकरण और पीतल-लोहा चोरी कर लिया था। मामले की जांच कोतवाली पुलिस ने शुरु की है। विदित हो कि शहर में लगातार चोरी हो रही है। लेकिन पुलिस को सुराग नहीं मिल पा रहा है। पूर्व में हुई चोरियों के दौरान कई स्थानों पर वारदात करने वालों के फुटेज सामने आए है, लेकिन अब तक पहचान नहीं हो पाई है।

Next Post

कब्जे के विवाद में छोटा गोपाल मंदिर पर पत्थरबाजी

Tue Apr 11 , 2023
ताला तोडक़र दुकान में भरा अटाला, केस दर्ज उज्जैन, अग्निपथ। छोटा गोपाल मंदिर टॉवर चौक पर दुकान कब्जे को लेकर मंगलवार को एक बार फिर विवाद होना सामने आया है। मालिकाना हक जताने वाले ने ताला तोडक़र अपना सामान रख लिया। दुकानदार ने विरोध किया तो पत्थरबाजी शुरु कर दी। […]