भैरवगढ़ जेल डीपीएफ गबन कांड में चार करोड़ की रिकवरी

पावली को देवास जेल भेजा, उषाराज को इंदौर सेंट्रल जेल से ट्रांसफर की तैयारी, सात आरोपियों की तलाश

उज्जैन, अग्निपथ। डीपीएफ घोटाले में दो दिन से रिमांड पर चल रही पूर्व जेल अधीक्षक उषाराज की बेटी उत्कृष्णी उर्फ पावली को कोर्ट ने बुधवार को देवास जेल भेज दिया। वहीं इंदौर सेंट्रल जेल से उषाराज को अन्य जेल में भेजा जाने वाला है।

केंद्रीय जेल भैरवगढ़ में ६८ कर्मचारियों के भविष्य निधि के करीब १५ करोड़ का गबन कांड में ९ अप्रैल की रात पुलिस ने उषाराज की बेटी पावली को भोपाल से पकड़ा था। रिमांड के दौरान उसके पास से ३२ लाख १४ हजार के सोने,चांदी व हीरे जडि़त जेवर के साथ ३५ हजार रुपए बरामद हुए। रिमांड खत्म होने पर भैरवगढ़ पुलिस ने बुधवार को उसे जेएमएफसी अतुल यादव की कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने प्रकरण में १७ अप्रैल को पेशी तय कर उसे देवास जेल भेजने के आदेश दे दिए।

वहीं सूत्रों के अनुसार गबन कांड में ८ अप्रैल को इंदौर सेट्रल जेल भेजी गई उषाराज को अन्य जेल ट्रांसफर के लिए जेल प्रशासन ने पत्र लिखा है। बताया कि जेल में महिला बैरक व सेल नहीं है। ओवर क्राउड होने ओर उनके ईलाज का इंतजाम नहीं होने से उन्हें दूसरी जेल भेजा जाए। बताया जाता है न्यायालय ने आवेदन को मंजूर कर उन्हेंं इंदौर की ही जिला जेल (सयाही) भेजने के आदेश दे दिए।

अब तक चार करोड़ के पार

१० मार्च को सामने आए गबन कांड में ११ मार्च को पुलिस ने धारा ४२०, ४०९, ४६७, ४६८, ४७१,३४,१२० बी के तहत केस दर्ज किया था। जांच में भ्रष्टाचार के तथ्य भी सामने आने के बाद भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा भी लगा दी गई। याद रहे उषाराज के लॉकर से ३.१८ किग्रा सोना, ३.१४४ किलो चांदी, प्लाट व फ्लेट की रजिस्ट्रीयां व रिपूदमन से कार, एक्टिवा, नगदी आदि बरामद कि थी। कुल मिलाकर प्रकरण में अब तक चार करोड़ की रिकवरी हुई है।

10 पकड़ाए, 7 फरार

गबन कांड में मुख्य आरोपी उषाराज,उसकी बेटी पावली, राजदार जगदीश परमार, प्रहरी प्रहरी रिपूदमन, शैलेंद्र सटोरिए रोहित चौरसिया, रिंकू मांदरे, हरिश गेहलोद, धमेंद उर्फ रामजाने, व शुभम बमोरी को जेल भेजा जा चूका है। जबकि प्रहरी धर्मेंद्र लोधी,सट्टा खाईवाल सुशील परमार, अंमित मीणा, सुमीत मीणा, सोनू,राहुल मालवीय,अवधेश उर्फ पिंटू तोमर अब तक गिरफ्त में नहीं आ सके है। वहीं बंदियों के परिजनों से जबरन वसूली केस में प्रहरी देवेंद्र को जेल भेज दिया गया वहीं डिप्टी जेलर प्रवीण मालवीय गिर तार से बचे हुए है।

Next Post

बाइक-डम्पर की भिड़ंत में युवक की मौत

Wed Apr 12 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। बीती शाम बाइक और डम्पर की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई। घट्टिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। मृतक तराना का रहने वाला है। घट्टिया थाना पुलिस ने बताया कि कानीपुरा-तराना मार्ग पर शाम 7 बजे के लगभग बाइक […]