उज्जैन, अग्निपथ। बीती शाम बाइक और डम्पर की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई। घट्टिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। मृतक तराना का रहने वाला है।
घट्टिया थाना पुलिस ने बताया कि कानीपुरा-तराना मार्ग पर शाम 7 बजे के लगभग बाइक और ड पर की भिड़ंत होने की सूचना पर डायल हंडे्रड मौके पर पहुंची थी। बाइक सवार गंभीर घायल था, जिसे जिला अस्पताल भेजा गया। कुछ देर बाद जानकारी सामने आई कि युवक की मौत हो गई है। बाइक नम्बर और मृतक के पास मिले दस्तावेजों के आधार पर नाम शुभम प्रजापति निवासी तराना होना सामने आया है। मामले की जानकारी परिजनों को दी गई है। उनके आने पर ही मृतक के संबंध में जानकारी मिल पाएगी। डम्पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।
मंगलम् लॉज में ठहरे युवक ने लगाई फांसी
उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल दर्शन करने आए युवक ने बुधवार सुबह लॉज में कमरा बुक किया और दरवाजा बंद करने के बाद फांसी लगा ली। लॉजकर्मी पहुंचा तो दरवाजा नहीं खुला। वेंटिलेशन से झांकने पर युवक फंदे पर लटका हुआ था।
महाकाल थाने के एसआई जीएस खाटकिया ने बताया कि कहारवाड़ी मंगलम् लॉज के कर्मचारी ने दोपहर 12 बजे के लगभग सूचना देकर बताया कि सुबह 10 बजे इंदौर से आए युवक ने कमरा बुक कराने के बाद दरवाजा बंद कर फांसी लगा ली है। पुलिस पहुंची और दरवाजा खोला गया। युवक युद्धवीर पिता प्रेमसिंह (30) निवासी लवकुश चौराहा आवास नगर इंदौर का रहने वाला था।
उसने शर्ट का फंदा बनाकर फांसी लगाई थी। मामले की सूचना परिजनों को दी गई। उज्जैन पहुंचे परिजनों ने बताया कि प्रायवेट जॉब करता था और अविवाहित था। उन्हे पता नहीं था कि वह उज्जैन आया है।
होटल कर्मचारियों का कहना था कि युवक ने महाकाल दर्शन के लिये आने की बात कहीं थी और कुछ देर में माता-पिता के पहुंचने का भी बोला था। एसआई खाटकिया के अनुसार आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। परिजनों के बयान और जांच के बाद जानकारी मिल पाएगी।
वृद्धा की संदिग्ध परिस्थिति में मौत
नीलगंगा थाना क्षेत्र के बंगाली कालोनी में परिवार के साथ रात को सोई सुनीता पति निर्मल (62) सुबह नींद से नहीं जागी। परिजनों का शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गये। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। लोगों ने बताया कि आए दिन परिवार में विवाद होता रहता था। वृद्धा अकेली थी, पति का निधन हो चुका है। बेटा उड़ीसा चला गया है। वृद्धा पोतों के साथ रहती थी।