22 या 23 अप्रैल को उच्च शिक्षामंत्री उद्घाटन को लेकर सीएम को लाने के प्रयास में लगे
उज्जैन, अग्निपथ। माधव नगर अस्पताल में नया पीआईसीयू (पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट) और एचडीयू (हाई डिपेंडेंसी यूनिट) वार्ड बनकर तैयार हो गया है। आगामी दिनों में इन वार्डों का उदघाटन करने के लिये सीएम आ सकते हैं। उच्च शिक्षा मंत्री उनको लाने के प्रयास में लगे हुए हैं। इन वार्डों के बनने से माधव नगर अस्पताल में भी अब नवजात बच्चों को उपचार की सुविधा मिल सकेगी।
चरक अस्पताल में पीआईसीयू पहले से ही संचालित हो रहा है। इसी के मद्देनजर अब शासन हर जिले में इन वार्डों को बनाने के प्रयास में लगा हुआ है। माधव नगर अस्पताल में पीआईसीयू और एचडीयू बनकर तैयार हो चुके हैं। इन वार्डों को बनाने वाली निर्माण एजेंसी ने इसे बनाकर तैयार तो कर लिया है। लेकिन अभी तक इसको स्वास्थ्य विभाग के हेंडओव्हर नहीं किया है। बताया जाता है कि सीएम शिवराजसिंह चौहान से उद्घाटन करवाने के बाद निर्माण एजेंसी इस वार्ड को स्वास्थ्य विभाग के हेंडओव्हर करेगी।
22-23 अप्रैल तिथि निर्धारित
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों की मानें तो 22 या 23 अप्रैल को इन दोनों वार्डों का उदघाटन सीएम से करवाया जायेगा। सीएम को लाने के प्रयास में उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव प्रयासरत हैं। यदि किसी कारणवश सीएम इसका उदघाटन करने के लिये नहीं आ सके तो उच्च शिक्षा मंत्री के हाथों ही इन नये वार्डों का उदघाटन होगा। ज्ञात रहे कि 10 बेड बच्चों के और 12 बेड बड़ों के लगाये गये हैं। इस तरह से कुल मिलाकर 54 पलंग का आईसीयू तैयार हो जायेगा।
बडऩगर में भी पीआईसीयू
बडऩगर में भी पीआईसीयू वार्ड का निर्माण किया गया है। इसके लिये भोपाल से 90 हजार के आटोमेटिक पलंग भेजे गये हैं। साथ ही पल्स वाले पेरामॉनिटर भी इस वार्ड के लिये आये हैं। बडऩगर में पीआईसीयू बन जाने से उज्जैन में नवजातों का उपचार कराने आने की दुविधा भी समाप्त हो जायेगी।