अब तक जिले में कुल 9 पॉजीटिव मिले
उज्जैन, अग्निपथ। कोरोना से तो भगवान ही बचाये….लेकिन मौसम ऐसा होने नहीं दे रहा है। मौसम परिर्वतन में चल रहे उतार चढ़ावे के कारण उज्जैन जिले में भी कोरोना के मरीज प्रतिदिन मिल रहे हैं। हालांकि इनकी संख्या में बड़ा इजाफा नहीं हुआ है। लेकिन मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में अवश्य ही चिंता की लकीर खींच गई है।
रविवार को नाकोड़ाधाम देवास रोड निवासी एक 50 वर्षीय बुज़ुर्ग की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। उन्होंने कोविड अस्पताल में अपना सेंपल टेस्टिंग के लिये दिया था। उनको विगत चार दिन से सर्दी खांसी और बुखार की शिकायत बनी हुई थी। पॉजिटिव आने पर उनको होम आइसोलेट किया है। कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ. रौनक एलची ने बताया कि इस बार का कोरोना इतना गंभीर नहीं है, जितना की पहले वाला था। तीन से चार दिन में इससे ग्रसित मरीज ठीक भी हो रहे हैं। इसलिये मरीजों को होम आइसोलेट किया जा रहा है। छाती में होने वाला संक्रमण भी जल्द ठीक हो रहा है।
अभी तक 9 मरीज पॉजिटिव
उज्जैन जिले में अभी तक कोरोना के 9 मरीज पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से अधिकांश मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है। तीन मरीज आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में भर्ती किये गये थे। दो से तीन मरीज ठीक भी हो चुके हैं। ऐसे में कोरोना को लेकर हालांकि स्वास्थ्य विभाग हाईअलर्ट पर नहीं है। लेकिन प्रतिदिन मरीज मिलने के कारण चिंता की लहर अवश्य ही अधिकारियों में बनी हुई है।