सीवरेज गैस के रिसाव से बर्तन काले पड़ रहे
उज्जैन, अग्निपथ। रामघाट पर सीवरेज की जहरीली गैस से भक्तों की जान खतरे में है। पंडे-पुजारी भी बेहद परेशान है। परन्तु नगर निगम कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
रामघाट पर शिप्रा गंगा मंदिर के समीप सीवरेज की गैस के रिसाव से लोगों की तबीयत बिगडऩे लगी है। पूजा अर्चना कराने आने वाले लोग गैस की बदबू से बेहद परेशान हो रहे है। इसकी शिकायत पंडित अमृतेश त्रिवेदी,भरत त्रिवेदी, आशीष शर्मा, मुकेश पंडया, मनोज उपाध्याय, मनीष डब्बावाला ने नगर निगम में की। परन्तु निगम के अफसरों ने कोई ध्यान नहीं दिया। इसके चलते लोगों की जान पर आफत बन रही है।
पंडितों का कहना है कि अनेक बार निगम में शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। किसी दिन गैस के प्रभाव से बड़ा हादसा हो सकता है। वहीं पूजा -अर्चना के लिए लेकर आए बर्तन भी गैस के प्रभाव से काल पड़ जाते हैं।