रामघाट पर जहरीली गैस से पंडे -पुजारी हो रहे बीमार, हादसे की आशंका

सीवरेज गैस के रिसाव से बर्तन काले पड़ रहे

उज्जैन, अग्निपथ। रामघाट पर सीवरेज की जहरीली गैस से भक्तों की जान खतरे में है। पंडे-पुजारी भी बेहद परेशान है। परन्तु नगर निगम कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

रामघाट पर शिप्रा गंगा मंदिर के समीप सीवरेज की गैस के रिसाव से लोगों की तबीयत बिगडऩे लगी है। पूजा अर्चना कराने आने वाले लोग गैस की बदबू से बेहद परेशान हो रहे है। इसकी शिकायत पंडित अमृतेश त्रिवेदी,भरत त्रिवेदी, आशीष शर्मा, मुकेश पंडया, मनोज उपाध्याय, मनीष डब्बावाला ने नगर निगम में की। परन्तु निगम के अफसरों ने कोई ध्यान नहीं दिया। इसके चलते लोगों की जान पर आफत बन रही है।

पंडितों का कहना है कि अनेक बार निगम में शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। किसी दिन गैस के प्रभाव से बड़ा हादसा हो सकता है। वहीं पूजा -अर्चना के लिए लेकर आए बर्तन भी गैस के प्रभाव से काल पड़ जाते हैं।

Next Post

गर्भवती महिला से पति के दोस्त ने किया दुष्कर्म, 7 साल की सजा

Sun Apr 16 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। चिंतामण थाना क्षेत्र के लिंबा पिपलिया गांव में जून 2022 में हुई दुष्कर्म की एक घटना के मामले में न्यायालय ने आरोपी को अलग-अलग धाराओं के अंतर्गत 7 साल और 1 साल की सजा सुनाई है। आरोपी ने अपने ही दोस्त की गर्भवति पत्नी की गर्दन पर चाकू […]