चिंतामण बायपास पर सडक़ दुर्घटना में अभिभाषक की मौत

साइकिल को टक्कर मारने के बाद पलटी तेज रफ्तार कार

उज्जैन, अग्निपथ। मॉर्निंग वॉक साइकिल पर सवार होकर निकले अभिभाषक की रविवार सुबह सडक़ हादसे में मौत हो गई। तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारी थी जिसके बाद कार भी पलटी खा गई। दुर्घटना की जानकारी नीलगंगा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।

ऋषि नगर एक्सटेंशन में रहने वाले अभिभाषक अजय पिता गंभीर सिंह परिहार 51 वर्ग रोजाना की तरह सुबह सायकल से मॉर्निंग वॉक पर निकला थे और इंदौर नागदा बाईपास मार्ग हाटकेश्वर कॉलोनी के सामने से गुजरते हुए जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार में आई कार में उन्हें टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद कार सडक़ किनारे से नीचे उतर कर पलटी खा गई चालक निकलकर भाग गया।

आसपास के लोग मौके पर पहुंचे अभिभाषक की मौत हो चुकी थी। मामले की जानकारी नीलगंगा थाना पुलिस को दी गई। अभिभाषक जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर डेड बॉडी पोस्टमार्टम कक्ष में रखवा दी। पुलिस को मृतक अभिभाषक के पास से मोबाइल मिला था जिस पर कुछ देर बाद कॉल आया। जो मृतक की बहन ज्योति परिहार का था। पुलिस ने घटना की जानकारी दी तो परिजन जिला अस्पताल पहुंचे।

बताया जा रहा है कि प्रतिदिन मॉर्निंग वॉक पर अभिभाषक 8.30- 9 बजे तक घर लौट आते थे जब वह काफी देर तक नहीं आए तो बहन ने उनके मोबाइल पर कॉल किया था। परिजनों ने बताया कि अजय ने विवाह नहीं किया था और बहन के साथ के साथ ही रहते थे। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है नंबर के आधार पर तलाश की जा रही है।

Next Post

रामघाट पर जहरीली गैस से पंडे -पुजारी हो रहे बीमार, हादसे की आशंका

Sun Apr 16 , 2023
सीवरेज गैस के रिसाव से बर्तन काले पड़ रहे उज्जैन, अग्निपथ। रामघाट पर सीवरेज की जहरीली गैस से भक्तों की जान खतरे में है। पंडे-पुजारी भी बेहद परेशान है। परन्तु नगर निगम कोई ध्यान नहीं दे रहा है। रामघाट पर शिप्रा गंगा मंदिर के समीप सीवरेज की गैस के रिसाव […]