उज्जैन, अग्निपथ । लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी कर्मचारी सहकारी साख संस्था मर्यादित उज्जैन के चुनाव में चौथी संचालक चुने जाने पर पीएचई के कर्मचारियों एवम राज्य कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने बधाई तू जानकारी उक्त जानकारी देते हुए जिला सहसचिव एम.आर.मंसुरी ने बताया कि दिलीप चौहान द्वारा विभाग के कर्मचारियों की न्याय उचित मांगों को लेकर शासन प्रशासन एवं विभाग में अपनी छवि बनाई है इसी का प्रतिफल है कि चौहान को चौथी बार संस्था सदस्यों ने संचालक चुना है।
हमेशा आपकी कार्यशैली सहयोग रूपी रही है कर्मकारियो के सिंहस्थ मानदेय हो या किसी अधिकारी/ कर्मचारियों के साथ हुई ज्यादती , आप ने हमेशा विभाग में सहयोग किया है । यही कारण है कि आप चौथी बार भी चुने ।
बधाई देने वालों में सर्व अर्जुन सिंह चंदेल सम्पादक दैनिक अग्निपथ, मनोहर गिरी प्रदेश अध्यक्ष मध्य प्रदेश ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ, अर्जुन सिंह सोलंकी प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मध्य प्रदेश पंचायत सचिव यहां संघ, दिलीप नौधाने,जगदीश नामदेव,मांगीलाल पाटीदार, संजय सिंह सिसोदिया, राजीव सिंह सेंगर, अशोक मालवीय,श्रीमति अन्नपुर्णा जयसवाल, राजेंद्र तिवारी, अशोक राव,रमेश मालवीय,सेवाराम सोलंकी,बाबूलाल चौधरी, शंकर लाल राठोर, प्रकाश, आदि।