उज्जैन, अग्निपथ। आगर रोड पर फोरलेन निर्माण करने वाली कंपनी के कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से सोमवार सुबह साहेबखेड़ी जलाशय से शहर तक पहुंचने वाली 350 मिलीमीटर व्यास की पाईप लाईन क्षतिग्रस्त हो गई है। देर रात तक भी इस लाईन को सुधारने का काम जारी था। लाईन क्षतिग्रस्त हो जाने की वजह से मंगलवार को पुराने शहर के एक बड़े हिस्से में जलप्रदाय कम दबाव से हो सकेगा।
आगर रोड़ पर फोरलेन का निर्माण चल रहा है, यहां काम करने वाली जेसीबी मशीन के चालक ने लापरवाही से काम करते हुए जेसीबी मशीन के पंजे से पानी की पाईप लाईन फोड़ दी। सुबह ही फोरलेन कंपनी के कर्मचारियों ने लाईन को दुरूस्त भी किया लेकिन जैसे ही साहेबखेडी जलाशय से पंप दोबारा चालू किए गए, क्षतिग्रस्त स्थल पर लाईन दोबारा लीकेज हो गई।
सोमवार रात तक भी पीएचई का अमला आगर रोड पर लाईन का लीकेज दुरूस्त करने में जुटा हुआ था। साहेबखेड़ी जलाशय की लाईन को वार्ड क्रमांक 3,4,6 और 7 में पानी सप्लाय के काम में लिया जाता है। साहेबखेड़ी से लाए जाने वाले पानी को बूस्टिंग के उपयोग में लिया जाता है ताकि उंचाई वाले इलाको में भी पर्याप्त पानी पहुंचाया जा सके। मंगलवार को शहर में पानी की सप्लाय होना है लेकिन साहेबखेड़ी वाली लाइन दिनभर बंद रहने से संबंधित इलाको में पानी का दबाव कम रह सकता है।