उज्जैन, अग्निपथ। हरिफाटक ब्रिज पर सोमवार शाम 2 कारो के बीच भिडं़त हो गई। एक कार में इंदौर मंडी बोर्ड के संयुक्त संचालक सवार थे, जो दुर्घटना में घायल हुए है।
महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि हरिफाटक ब्रिज की गदापुलिया की ओर आने वाली भुजा पर शाम को कार क्रमांक एमपी 09 सीवी 7181 और एमपी 13 सीडी 1398 में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई थी। इंदौर पासिंग कार में इंदौर मंडी बोर्ड के संयुक्त संचालक महेन्द्रसिंह चौहान सवार थे, जिन्हे सिर में चोंट लगने पर उपचार के लिये निजी अस्पताल ले जाया गया है। दूसरी कार में तीन-चार युवक सवार थे, 2 को चोंट लगने पर उन्हे साथी अस्पताल लेकर पहुंचे थे।
बताया जा रहा है कि मंडी बोर्ड के संयुक्त संचालक निजी काम से उज्जैन आए थे और अकेले ही वापस लौट रहे थे। दूसरी कार में सवार युवको का पता लगाया जा रहा है, उसके बाद ही उनके संबंध में जानकारी मिल पाएगी। फिलहाल दुर्घटनास्थल से दोनों कारो को क्रेन की मदद से थाने पर खड़ा किया गया है। मामले में जांच की जा रही है।