उज्जैन, अग्निपथ। उधार दिये रूपये मांगने की बात पर बीती रात 2 पक्षों में विवाद हो गया और हथियार निकल आये। 2 भाई घायल हुये हंै। पुलिस ने घायलों के बयान दर्ज कर मारपीट का मामला दर्ज किया है। चिंतामण थाना क्षेत्र के ग्राम पालखेड़ी में रहने वाले कमल पिता मुन्नालाल ने सालभर पहले घर के समीप रहने वाले भंवरलाल को 15 हजार रूपये उधार दिये थे।
कुछ दिनों से भंवरलाल रूपये लौटाने में आनाकानी कर रहा था। रात को कमल ने रूपये देने के लिये कहा। भंवरलाल और उसका परिवार विवाद करने लगा। विवाद इतना बढ़ा कि भंवरलाल हथियार ले आया और कमल पर हमला कर दिया। हमला होता देख कमल को बचाने उसका भाई सुरेश पहुंचा, उसे भी भंवरलाल, राहुल ने सिर पर लोहे की रॉड मार दी।
दोनों भाईयों के घायल होने पर हमला करने वाला परिवार भाग निकला। मामले की जानकारी लगते ही चिंतामण थाना पुलिस पालखेड़ी पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। मामले में दोनों भाईयों के बयान दर्ज कर हमला करने वालों पर मारपीट का प्रकरण दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी जीवन भिंडोरे ने बताया कि घायलों की डॉक्टरी रिपोर्ट आने पर मामले में धारा का इजाफा किया जाएगा। हमला करने वालों की तलाश की जा रही है।
शासकीय कन्या स्कूल के स्टोर रूम में लगी आग
उज्जैन, अग्निपथ। दशहरा मैदान शासकीय कन्या स्कूल के स्टोररूम में बुधवार को आग लग गई। फायर बिग्रेड की दमकलों ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया। आग में कोई जनहानि नहीं हुई है।
बताया जा रहा है कि शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी में शिक्षिका के रिटायरमेंट का कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें स्कूल का पूरा स्टॉफ उपस्थित हुआ था। दोपहर में कार्यक्रम की शुरुआत होती उससे पहले स्टोररूम से धुआं और आग निकलती देख स्टॉफ में हडक़ंप मच गया। स्टॉफ ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन काफी फैल चुकी थी।
आगजनी की सूचना पर फायर बिग्रेड की दमकले मौके पर पहुंची और आधे घंटे में काबू पा लिया गया। शिक्षा विभाग के एपीसी गिरीश तिवारी ने बताया कि स्टोररूम में पुराना फर्नीचर का सामान और रद्दी सामान रखा हुआ था। आगजनी में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट होना सामने आ रही है।