नंदियासी में भाटपचलाना तो घिनौदा में हिटमेन इलेवन ने जीता मैच

घिनौदा में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन

नागदा, अग्निपथ। खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ग्रामीण क्षेत्रों में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट की पहल पूर्व विधायक दिलीपङ्क्षसह शेखावत ने की है। इसी कड़ी में ग्राम नंदियासी व घिनौदा में चल रहे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ। जिसमें विजेता व उपविजेता टीमों को पूर्व विधायक शेखावत की तरफ से पुरस्कृत किया गया।

समापन अवसर पर पूर्व विधायक शेखावत ने खिलाडिय़ों को खेलों के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा- भाजपा की सरकार में हमेशा खिलाडिय़ोंं को प्रोत्साहित किया जाता रहा है। हाल ही में हमने 12 बेटियों को कबड्डी किट बांटी। इससे पहले विधानसभा क्षेत्र में 3.60 करोड़ के विकास कार्य खेल के क्षेत्र में करके खेलों को बढ़ावा देने की कोशिश की है। फिर चाहे वह कबड्डी मेट वितरण करना हो या फिर व्यायामशालाओं में लाखों के रुपए के काम कराना हो। हम कहीं भी पीछे नहीं रहें।

नंदियासी में 32 टीमों ने दिखाया हुनर

अंबिका क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में ग्राम नंदियासी में टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंंट में 32 टीमों ने अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में विजेता भाटपचलाना की टीम रही। जिसे पूर्व विधायक शेखावत की तरफ से 21 हजार रुपए का पुरस्कार प्रदान किया गया। इसी तरह उपविजेता टीम मुडत को 11 हजार का पुरस्कार जपं सदस्य मनोहरसिंह राठौड़ की तरफ से प्रदान किया गया।

इस मौके पर लोकेंद्रसिंह आंजना, गोपालसिंह आंजना, बनेसिंह, जगदेवसिंह, जालमसिंह, जितेंद्रसिंह, चंद्रपालसिंह, धाराङ्क्षसह, कुलदीपङ्क्षसह, धीरजसिंह, बालुसिंह, जितेंद्र सोनगरा, कुबेरसिंह, शक्तिसिंह, युवराजसिंह आदि मौजूद थे।

जीपीएल में 8 टीमों ने दिखाया दमखम

ग्राम घिनौदा में जीपीएल (घिनौदा प्रिमियर लीग) टूर्नामेंट का आयोजन 21 मई से 29 मई तक हुआ। जिसमें 8 टीमों ने अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। गत सोमवार रात फाइनल मुकाबला हिटमेन इलेवन व सुपर किंग के बीच हुआ। जिसमें हिटमेन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 104 रन बनाएं। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी सुपर किंग 16 रनों से मैच हार गई। विजेता टीम हिटमूेन इलेवन को 13 हजार व उपविजेता टीम सुपर किंग को 6 हजार रुपए का पुरस्कार दिया गया। टूर्नामेंट समापन पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक दिलीपङ्क्षसह शेखावत थे। जिन्होंने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया। पूर्व मंडल अध्यक्ष मांगीलाल कुम्हारवाड़ी, सरपंच प्रतिनिधि अनोखीलाल वगोलिया, सत्यनारायण सराजी, नानालाल चौधरी, दिलीप कटारिया, दिनेश गोरा, गोविंद कारा, राहुल चावड़ा, दिलीप मुकाती, आकाश चावड़ा, अशोक मुकाती, पवन ठन्ना, अनिल वगोलिया, पवन ठन्ना, रमेश लाला, भरतलाल पंच, कन्हैयालाल कुंवार भी बतौर अतिथि मौजूद थे।

प्रतियोगिता में सुपर स्ट्राइकर्स, इलेवन ब्लास्टर, घिनौदा वॉरियर्स, रामसेना, महाकाल इलेवन, लिजेंड प्लेयर टीम ने भी अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। टूर्नामेंट को सफल बनाने में आयोजन समिति अध्यक्ष कृष्णालाल सराफी, उपाध्यक्ष अंकित मुकाती, कोषाध्यक्ष महेश सराफी, सचिव सतीश कागरा का सहयोग रहा।

Next Post

महाराणा प्रताप साख सहकारी संस्था के कुशवाह पुन: बने अध्यक्ष

Wed May 31 , 2023
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के सदस्य के रूप में पत्रकार उदय सिंह चंदेल को चुना गया उज्जैन, अग्निपथ। महाराणा प्रताप साख सहकारी संस्था मर्यादित उज्जैन के संचालक मंडल सदस्यों के निर्वाचन संपन्न हुए। जिसमें विभिन्न पदों के लिए निर्वाचन प्रक्रिया सहकारी निरीक्षक एवं रिटर्निंग अधिकारी निधि भदौरिया ने संपन्न करवाई। […]