बिजली का तार टूटने से युवक को लगा करंट, मौत

current death

उज्जैन, अग्निपथ। टेंट हाऊस पर काम करने वाले युवक पर बिजली का तार टूटकर गिर गया। करंट लगने से युवक की मौत के पर मौत हो गई। पुलिस ने गुरूवार सुबह पोस्टमार्टम कराया है।

पंवासा थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम सुनवानी गोपाल में रहने वाला धीरज मालवीय टेंट हाऊस पर काम करता था। बीती रात ग्राम ब्यावारा में आयोजित कार्यक्रम खत्म होने के बाद टेंट निकालने गया था। इसी दौरान करंट का तार टूटकर उसके ऊपर आ गिरा। चपेट में आने से धीरज की करंट लगते ही मौके पर मौत हो गई। लोगों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया। शव परिजनों को सौंपा गया है। घटनास्थल पहुंचकर लोगों के बयान दर्ज किये जाएगें। परिजनों के अनुसार धीरज अपनी मां के साथ रहता था, उसके पिता नहीं है।

बस स्टैंड परिसर से मिला शव

उज्जैन, अग्निपथ। बस स्टैंड परिसर से गुरूवार सुबह एक युवक का शव बरामद किया गया है। जिसके परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। शव पोस्टमार्टम कक्ष में रखा गया। परिजनों के आने पर युवक के संबंध में जानकारी सामने आ पायेगी।

देवासगेट थाना पुलिस ने बताया कि बस स्टेंड परिसर में शौचालय के समीप एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की शिना,त के प्रयास शुरू किये। उसके पास से आधार कार्ड मिला। जिस पर नाम रामू पिता श्रवण निवासी कोटा लिखा है। कोटा पुलिस से संपर्क कर परिजनों तक सूचना पहुंचाई गई है। जिनके आने पर पोस्टमार्टम कराया जाएगा। संभावना जताई जा रही है कि युवक की मौत हार्ट अटैक से हुई है।

Next Post

इंदौररोड पर बालूरेत से भरे ट्रक में लगी आग

Thu Jun 8 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। राजस्थान से आ रहे ट्रक में गुरुवार सुबह आग लग गई। बीच मार्ग पर हुई आगजनी के बाद गुजरने वाले वाल रुक गये और जाम की स्थिति बन गई। फायर बिग्रेड की दमकलों ने मौके पर पहुंच आग बुझाई। नानाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि इंदौर रोड पंथपिपलाई […]