प्रेम प्रसंग में युवक को जूते से पीटकर फेंका, दूसरे दिन कुएं में मिली लाश

आगर रोड पर चार दिन पूर्व हुई घटना का वीडियो वायरल,पुलिस को मारपीट की जानकारी नहीं

उज्जैन, (ललित जैन) अग्निपथ। आगर रोड स्थित गांव के एक युवक का शुक्रवार को वीडियो सामने आया है। वीडियो में युवक को नग्न हालत में दो युवक लात जूते से पीटते हुए दिख रहे है। खास बात यह है कि पीडि़त की तीन दिन पहले कुएं में गिरने से मौत हो गई। बावजूद पुलिस मामले से अनभिज्ञ है। घटना प्रेम प्रसंग संबंधित बताई जा रही है।

घट्टिया स्थित ग्राम भान बड़ोदिया निवासी अजय पिता शेर सिंह राजपूत 28 साल जेथल के समीप कैंटीन चलाता था। सूत्रों के अनुसार अजय का ग्राम ढाबला रेहवारी की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। अजय का आए दिन युवती के घर मिलने आना गांव का युवकों को पसंद नहीं था। बावजूद करीब 4 दिन पहले रात को अजय युवती से मिलने उसके घर गया।

पता चलते ही गांव के सरपंच के पुत्र महेश आंजना ने दोस्त शुभम के साथ मिलकर अजय को युवती के घर से निकाला और अर्धनग्न कर जूतों और थप्पड़ों से जमकर पीटा और घायल कर गांव के बाहर फेंक दिया। अजय के घायल पढ़े होने का पता चलता ही परिजनों के पर पहुंचे और उसका उज्जैन में इलाज करवा कर घर ले गए।

इसके अगले ही दिन अजय की अपने खेत पर बने कुए में गिर गया। उसे खेत पर काम कर रहे लोगों ने निकाला। चचेरा भाई राजेश उसे जिला अस्पताल ले गया, जहां डाक्टर ने अजय को मृत घोषित कर दिया। मामले में जिला अस्पताल की चौकी पर पुलिसकर्मियों ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम करवाया।

शेखी के लिए बनाया वीडियो

विशेष बात यह है जो वीडियो वायरल हुआ है वह मारपीट करने वाले युवकों ने ही साथियों से धाक जमाने के लिए बनवाया था बनाया है। यही वीडियो अब उनके लिए गले की हड्डी बन सकता है।

पुलिस को शिकायत नही

खास बात यह है कि ना तो पुलिस को घटना का पता चला और ना ही पीडि़त या उसके परिवार ने कोई शिकायत की। नतीजतन शुक्रवार को घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस को जानकारी तो लगी लेकिन मामला स्पष्ट नहीं होने के कारण अधिकारी कुछ बता नही पाए।

3 दिन पूर्व एक युवक की कुएं में गिरने से मौत का पता चला था अब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है और ना ही किसी ने मारपीट की कोई शिकायत की है वीडियो सामने आने के बाद मामले की जांच की जा रही है।

– आकाश भूरिया, एएसपी

थाना क्षेत्र के किसी भी गांव में किसी युवक को मारपीट करने की शिकायत नहीं है। एक युवक की कुएं मैं गिरने से मौत हुई थी। अस्पताल की पुलिस चौकी से रिपोर्ट नहीं आई है। वायरल वीडियो की जानकारी नहीं है कि वह कब का है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

– विक्रम सिंह चौहान, टी आई थाना घट्टिया

Next Post

कांग्रेस विधायक गुर्जर और चावला बोले- कलेक्टर को नागदा जिला बनाने का सहमति पत्र दिया

Fri Jul 21 , 2023
पत्रकारवार्ता में विधायक रामलाल और महेश परमार ने कहा, वे भी नागदा को जिला बनाने के पक्ष में उज्जैन, अग्निपथ। कांग्रेस विधायक दिलीप गुर्जर और मनोज चावला ने कहा कि वे नागदा को जिला बनाने के पक्ष में है। शुक्रवार को उन्होंने जिला कलेक्टर को लिखित में अपनी सहमति दे […]