27 लाख की अवैध शराब, 20 लाख का ट्राला जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

नागदा, अग्निपथ। बिरलाग्रााम पुलिस ने बीती रात अवैध शराब परिवाहन के मामले में उज्जैन जिले की सबसे बड़ी कार्यवाही की। कार्यवाही के दौरान 27 लाख रुपए की बीयर, 20 लाख रुपए का ट्राला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि दो आरोपी भागने में सफल हो गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर खाचरौद न्यायालय में पेश किया।

अवैध शराब का गढ़ बन चुके नागदा और बिरलाग्राम को लेकर एसपी सचिन शर्मा की पैनी नजर लगी हुई थी, बीती रात एसपी ने एएसपी आकाश भूरिया और सीएसपी पिंटूकुमार बघेल को अवैध शराब परिवाहन करने का टास्क सौंपा। सीएसपी बघेल के अनुसार बीती रात सूचना मिली की स्टेट हाईवें नंबर 17 से ट्राला नंबर एमएच-18-बीजी-8736 अवैध शराब लेकर आ रहा है बिरलाग्राम टीआई करणपालसिंहज ने पुलिस फोर्स के साथ ट्राले की घेराबंदी की और उमरना रेलवे फाटक के समीप पकडऩे में सफलता हासिल की।

अंधेरे का फायदा उठाकर दो आरोपी भागने में सफल हो गए, जबकि पुलिस ने वाहन चालक और परिचालक को पकडऩे में सफलता हासिल की। सीएपी बघेल ने शनिवार की शाम को बिरलाग्राम पुलिस थाने पर मामले का खुलासा किया। सीएसपी ने बताया कि ट्राले में 27 लाख 36 हजार रुपए की 22 हजार 800 केन बीयर, 20 लाख रुपए कीमत का ट्राला जब्त किया।

पुलिस ने अनिल पिता मदनलाल उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम मरोड़ थाना तेजाजीनगर इंदौर और राजु पिता सूर्या उम्र 24 वर्ष निवासी कोटेश्वर थाना निसरपुर कुक्षी के दो आरोपियों को पकडकऱ खाचरौद न्यायालय में पेश किया। कार्यवाही में एएसआई एचपीएस चौहान, दयाशंकर श्रीवास्तव, प्रअ प्रकाश यादव, विजय थापा, पुष्पराजसिंह, जितेंद्र सेंगर, अर्जुन सोलंकी, प्रद्युमनसिंह, सैनिक जितेंद्रसिंह, रामेश्वर सोंलकी की सराहनीय भूमिका रही।

मामले में सबसे अचंभित करने वाली बात यह है कि जिस ट्राले को बिरलाग्राम पुलिस ने पकड़ा, उस ट्राले में अवैध शराब जवाहर मार्ग स्थित शराब की दूकान से भरा गया था। अवैध शराब भरने के बाद ट्राला जैसे ही रवाना हुआ तो कृष्णाजीनिंग परिसर में कीचड़ में फंस गया, जिसको निकलने के स्थानीय शराब ठैकेदार के कर्मचारियों को मशक्कत करना पड़ी, आखिरकार क्रेन की मदद से ट्राले को कीचड़ से बाहर निकाला गया। सीएसपी बघेल के अनुसार ट्राले को कीचड़ से बाहर निकालने वाली क्रेन वाले के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी, फिलहाल मामला अनुसंधान में है।

अवैध शराब परिवाहन मामले में 27 लाख की बीयर, 20 लाख के ट्राले सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, शेष आरोपियों की गिरफ्तार के लिए दल रवाना किए है। स्थानीय मददगारों की भी खोजबीन की जा रही है। – पिंटु कुमार बघेल, सीएसपी नागदा

Next Post

युवक को लाठी-डंडों से पीटा, शराब कारोबार को लेकर चल रही थी रंजिश, 9 में से 5 आरोपी फरार

Sat Jul 22 , 2023
देवास, अग्निपथ। विगत दिनों लाठी-डंडों से एक युवक को पीटा गया। उसकी हालत गंभीर है। इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल में उसका इलाज चल रहा है। उसके एक साथी को भी हल्की चोट आई है। मामला गुरुवार रात का है। इसका वीडियो शुक्रवार को सामने आया। औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने एफआईआर […]