55 लाख नकद और आभूषण रखे थे, परिवार सोता रहा, सुबह पता चला
उज्जैन, अग्निपथ। बीती रात चोरों ने ग्राम चिकली में धावा बोला और बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया। बदमाश घर में रखी 55 लाख रूपये नगद और आभूषण से भरी अलमारी उठाकर ले गये, जो सुबह खेत में खाली मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आशंका जताई गई है कि बदमाशों की सं या 4 से 5 हो सकती है।
इंगोरिया थाना क्षेत्र के ग्राम चिकली में दुर्गेश पाटीदार का मकान बना हुआ है। परिवार खेती किसानी का काम करता है। रात में परिवार के सभी सदस्य अलग-अलग कमरों में सो रहे थे। उसी दौरान बदमाशों ने खिडक़ी से अंदर प्रवेश किया और कमरे में रखी अलमारी उठाकर दरवाजा के रास्ते से बाहर निकल गये। इस दौरान परिवार को भनक तक नहीं लगी।
सुबह नींद से जागने पर दरवाजा खुला दिखाई दिया और अलमारी गायब मिली तो परिवार में हडक़ंप मच गया। चोरी की बड़ी वारदात होने की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर एएसपी आकाश भूरिया, टीआई चंद्रिका यादव, खोजी डॉग, फिगंर प्रिंट एक्सपर्ट, सायबर टीम जांच के लिये पहुंच गई। पाटीदार परिवार ने बताया कि अलमारी में 55 लाख रूपये नगद और आभूषण रखे हुए थे।
पुलिस जांच में लगी थी, तभी पता चला कि अलमारी मकान के पीछे खेत में पड़ी है। पुलिस खेत पहुंची, जहां लॉक टूटा और कपड़े पड़े मिले। नगदी और आभूषण गायब थे। दुर्गेश पाटीदार ने बताया कि उसने अपनी साढ़े तीन बीघा जमीन का सौदा किया था। जिसकी पहली किश्त के 55 लाख रूपये मिले थे, वही अलमारी में रखे थे। बदमाशों ने खिडक़ी तोडक़र अंदर प्रवेश किया था।
4 से 5 बदमाशों के होने की शंका
पुलिस के अनुसार जिस तरह से चोरी की वारदात होना सामने आई है, उससे लग रहा है कि बदमाशों की संख्या 4 से 5 हो सकती है। वहीं वारदात में स्थानीय बदमाश का हाथ होने की संभावना नजर आ रही है। जिसे इस बात की जानकारी थी कि पाटीदार परिवार को जमीन बेचने के बदले लाखों रूपये मिले है और घर में रखे है। टीआई चंद्रिका यादव के अनुसार मामले में सभी पहलूओं पर जांच की जा रही है। जल्द वारदात करने वालों का सुराग लगा लिया जाएगा।