महाकाल मंदिर की महिला सुरक्षाकर्मी के साथ मारपीट

क्रिस्टल कम्पनी के मैनेजर की पत्नी पर केस दर्ज

उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल मंदिर सुरक्षा कंपनी में काम करने वाली महिला सुरक्षाकर्मी के साथ बीती शाम घर लौटते समय मारपीट हो गई। पुलिस ने मंदिर की सुरक्षा क पनी के मैनेजर की पत्नी और 2 अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

नीलगंगा टीआई तरुण कुरील ने बताया कि हाटकेश्वर कालोनी में रहने वाली पूजा गोयल महाकाल मंदिर सुरक्षाकर्मी है। शाम को घर लौटते समय उसके साथ दाऊदखेड़ी में वंदना चावरे और उसके दो साथियों ने पूजा के साथ जमकर मारपीट की। बीच सडक़ पर हुई मारपीट के बाद पूजा मामले की शिकायत लेकर थाने पहुंची थी। जिसने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वंदना महाकाल मंदिर की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाली किस्टल कंपनी के मैनेजर की पत्नी है।

उसे शंका है कि वह उसके पति से बातचीत करती है। जबकि मैनेजर से मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ही बातचीत की जाती है। ऐसा कोई मामला नहीं है। वंदना का आरोप था कि पूजा और उसके पति के बीच संबंध है। टीआई के अनुसार मामला मारपीट का होने पर वंदना और 2 अन्य के खिलाफ धारा 323, 294, 506, 34 का प्रकरण दर्ज कर पूजा का मेडिकल परीक्षण कराया गया है।

Next Post

लालपुल के नीचे बैठकर बदमाश बना रहे थे योजना

Thu Jul 27 , 2023
पाँच हिरासत में, चाकू व तलवार-टॉमी बरामद उज्जैन, अग्निपथ। वारदात की योजना बना रहे पांच बदमाशों को बीती रात पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा है, जिनके पास से हथियार बरामद किये गये है। बदमाशों में पारदी गैंग के 2 सदस्य भी शामिल है। सभी को न्यायालय में पेश कर जेल […]