पाँच हिरासत में, चाकू व तलवार-टॉमी बरामद
उज्जैन, अग्निपथ। वारदात की योजना बना रहे पांच बदमाशों को बीती रात पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा है, जिनके पास से हथियार बरामद किये गये है। बदमाशों में पारदी गैंग के 2 सदस्य भी शामिल है। सभी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।
महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि रात 12.30 सूचना मिली थी कि लालपुल के नीचे सूनसान क्षेत्र में कुछ बदमाश दिखाई दिये है, जिनके पास हथियार है, बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना पर टीआई मुनेन्द्र गौतम, एसआई भूपेन्द्रसिंह चौहान, एएसआई संतोष राव टीम के साथ बदमाशों की घेराबंदी के लिये पहुंचे। बदमाशों ने भागने का प्रयास किया, जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिनके पास से तलवार, चाकू, टॉमी बरामद हुये।
पूछताछ करने पर सामने आया कि रात्रि में पुल के आसपास से निकलने वाले वाहनों को रोक लूटपाट करने की फिराक में थे। हथियार मिलने और वारदात की योजना का खुलासा होने पर सभी को थाने लाया गया। जहां उनके नाम उत्तम पिता गौतम पारदी (18), कर्नल पिता कालिया पारदी (19) निवासी नानाखेड़ी गुना, कुलदीप पिता वेदनाथ लोधी (22) निवासी खंडेलवाल नगर मक्सी रोड उज्जैन, लकी पिता ज्ञानसिंह पारदी (19) छुम छुम बाबा की दरगाह नीलगंगा और मोहसिन पिता अल्ताफ पठान (29) निवासी लोहे का पुल उज्जैन है।
सभी के खिलाफ पुलिस ने योजना बनाने और अवैध हथियार रखने का प्रकरण दर्ज कर गुरूवार दोपहर न्यायालय में पेश किया। जहां से जेल भेजा गया है। एसआई भूपेन्द्रसिंह चौहान के अनुसार गिर त में आये सभी बदमाशों के खिलाफ पूर्व में भी अपराधिक प्रकरण दर्ज है। गौरतलब हो कि मंगलवार-बुधवार रात नीलगंगा पुलिस ने वाकणकर ब्रिज के पास से झाडिय़ों में छुपे 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया था, जिनके पास से पिस्टल, चाकू बरामद किये गये थे। बदमाश एटीएम लूटने की योजना बना रहे थे।