स्वसहायता समूह ने 1 अगस्त से भोजन बंद करने की चेतावनी दी

नागदा, अग्निपथ। प्रांतीय महिला स्वसहायता समूह महासंघ के तत्वावधान में स्वसहायता समूह के पदाधिकारियों ने गुरुवार को पीएम पोषण शक्ति निर्माण योजना के आयुक्त को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। ज्ञापन में मांगों का निराकरण नहीं होने 1 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी।

नगर अध्यक्ष के अनुसार ज्ञापन में बताया कि प्राथमिक शाला में प्रति छात्र भोजन पकाने की लागत 5.45 रुपए की जगह 10 रुपए बढाया जाए, खाद्यान्न 100 ग्राम की मात्रा से बढ़ाकर 200 ग्राम, माध्यमिक शाला में दर 8.17 से बढ़ाकर 15 रुपए, खाद्यान्न 150 ग्राम से बढ़ाकर 300 ग्राम करने, विद्यालय में दर्ज छात्रों के मान से राशि एवं खाद्यान्न जारी करने, रसोईया बहनों का मानदेय कम से कम 6000 रुपए प्रतिमाह, गैस सिलेंडर महंगा होने से माध्यह्न भोजन संचालित समूूहों के खाते में अतिरिक्त राशि का अलग से आबटन किया जाए।

स्वसहायता समूह के अध्यक्ष एवं सचिव की जोखिम को देखते हुए पांच लाख रुपए का नि:शुल्क सुरक्षा बीमा, राष्ट्रीय पर्व पर विशेष भोजन दिए जाने का अतिरिक्त भुगतान किया जाए, विद्यालय में बने किचन शेड की मरम्मती संबंधित विभाग द्वारा एवं भोजन पकाने के लिए बर्तनों की समस्या का निराकरण करने, महिला स्वसहायता समूह को स्कूल हो छात्रावास का शत प्रतिशत मध्याह्न भोजन संचालन करने का कार्य सौंपा जाए, पीओएस मशीन में फिंगर से स्वसहायता समूह को खाद्यान्न प्राप्त करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

योजना का लाभ देने ले नाम आजीविका स्वसहायता समूह के अधिकारियों द्वारा कमीशन एवं भष्टाचार पर रोक लगाई जाने सहित दस बिन्दुओं का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने के दौरान विशाल शर्मा, मंजू डोडिया, रागिनी तंवर, सुशीला रघुवंशी, रिजवाना खान, ज्योति, रेशमा, गायत्री एवं प्रियंका आदि मौजूद रहे।

Next Post

जूनियर छात्रावास के 8 छात्र फूड प्वाइजनिंग का शिकार

Thu Jul 27 , 2023
दूध से बना चीका खाने के बाद बिगडी बच्चों की तबीयत धार, अग्निपथ। जिले के धरमपुरी विकासखंड के ग्राम भवान्या बुजुर्ग में शासकीय जूनियर बालक छात्रावास के 8 छात्र फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए। छात्रों को पेट दर्द के बाद उल्दी और दस्त होने लगे। जिसके बाद छात्रावास प्रबंधक […]