ग्राम लोठिया किशना में 510 लीटर अवैध मदिरा व लगभग 2 हजार 500 किग्रा महुआ लहान बरामद

पुलिस, आबकारी एवं राजस्व विभाग ने की संयुक्त छापेमारी, आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध

बड़ौद, अग्निपथ। मुरैना जिले में विगत दिनों हुई अवैध मदिरा से घटना के दृष्टिगत कलेक्टर अवधेश शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसौदिया, एसडीएम राजेन्द्र सिंह रघुवंशी, एसडीओपी ज्योति उमठ के निर्देशन में आगर-मालवा जिले में अवैध शराब के विरुद्ध आज बड़ौद के ग्राम लोटिया किशना में कार्यवाही की गई।

अवैध शराब की सूचना के आधार पर मंगलवार को पुलिस, आबकारी एवं राजस्व विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए ग्राम लोठिया किशना में भेरूलाल पिता गज्जा के कब्जे के खेत से रखी अवैध 510 लीटर कच्ची अवैध शराब एवं करीब 2 हजार 500 किलोग्राम महुआ लहान शराब बनाने हेतु तैयार हालत में बरामद किया गया। जिसकी कुल अनुमानित कीमत 2 लाख 51 हजार रुपए है। मौके पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। कार्यवाही के दौरान जिला आबकारी अधिकारी जितेन्द्र कुमार अलावे, टी.आई. ब?ौद जतन सिंह मंडलोई, सहायक जिला आबकारी अधिकारी, नायब तहसीलदार जय प्रकाश गौतम, उप निरीक्षक एचएल तिवारी, सहा. उप निरीक्षक केएस बिरोठिया, केएल नायक सहित पुलिस एवं आबकारी विभाग का अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Next Post

पोते ने ही की थी दादी की हत्या

Tue Jan 19 , 2021
मामला काछीबड़ौदा में महिला की मौत का, पुलिस ने धारा 302 लगाई बदनावर, अग्निपथ। बदनावर थाने के ग्राम काछीबड़ौदा में 15 जनवरी की रात में करीब 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला जानीबाई पति स्वर्गीय उदाजी चौहान की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। सूचना मिलते ही गांव में पुलिस ने […]

Breaking News