दबने से मौके पर हुई मौत, नहीं लौटने पर पता चली घटना
उज्जैन, अग्निपथ। घौंसला में सोमवार तडक़े दर्दनाक हादसा हो गया। चालक ने मिट्टी से भरा डम्पर शौच कर रहे युवक पर खाली कर दिया। जिसकी दबने से मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने डम्पर जब्त किया है।
राघवी थाने के एएसआई लालचंद शर्मा ने बताया कि घौंसला में रहने वाला गोरधन पिता नारायण 40 वर्ष मिस्त्री का काम करता है। घौंसला में निर्माण कार्य चल रहा है। जहां साले धर्मेन्द्र के साथ काम कर रहा था। रात में निर्माणाधीन स्थल पर ही रूकने के चलते तडक़े 4.30 बजे समीप खाली क्षेत्र में शौच करने चला गया। उसी दौरान निर्माण कार्य में लगा डम्पर वहां पहुंचा और मिट्टी खाली कर दी।
जिसके नीचे गोरधन दब गया। जब काफी देर तक गोरधन वापस नहीं लौटा तो साला धर्मेन्द्र उसे देखने पहुंचा, जहां उसने मिट्टी में जीजा को दबा पाया। तत्काल निर्माण कार्य में लगे मजूदरों को बुलाया और मिट्टी हटाकर उसे अस्पातल ले गया। लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी लगने पर पुलिस ने डम्पर को जब्त कर मर्ग कायम किया और शव को पोस्टमार्टम के लिये महिदपुर अस्पताल पहुंचाया। दोपहर में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप जांच शुरू की गई है।
शराबी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
उज्जैन, अग्निपथ। बीती रात शराबी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मां उसे बुलाने पहुंची तो फंदे पर लटका पाया। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।
नरवर थाना पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाले मुकेश पिता मनीराम (45) वर्ष मजूदरी करता था और शराब पीने का आदी था। देर रात उसका शव फंदे पर लटका होने की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची थी। परिजनों ने बताया कि मुकेश घर पर अकेला था। पत्नी बच्चे रक्षाबंधन होने पर मायके गये हुए है।
रात में समीप रहने वाली मां उसे खाना खाने के लिये बुलाने पहुंची थी, उसी दौरान घटनाक्रम सामने आया। पुलिस ने मर्ग कायम कर सोमवार सुबह पोस्टमार्टम कराया है। मामले की जांच के बाद ही आत्महत्या की वजह सामने आ पायेगी।