विद्यार्थियों में संस्कार का बीज डालकर श्रेष्ठ नागरिक बनाते हैं शिक्षक

शिक्षक सम्मान समारोह में बोले अतिथि

उज्जैन, अग्निपथ। किसी भी देश की उन्नति बिना शिक्षा के संभव नहीं है माता-पिता के बाद शिक्षा की ऐसा व्यक्ति है जो विद्यार्थी को ऊंचाइयों पर देखना चाहता है शिक्षक विद्यार्थियों में उज्जवल भविष्य संस्कार का बीज डालकर उसे एक श्रेष्ठ नागरिक बनाता है इसीलिए शिक्षक को भगवान का दर्जा हमारे भारतीय संस्कृति में दिया जाता है।

दिल्ली पब्लिक स्कूल एवं गुरुकुलम इंटरनेशनल स्कूल ग्राम हासामपुरा द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित शिक्षक दिवस सम्मान समारोह में अतिथि के रूप में विकासखंड शिक्षा अधिकारी शहर संजय शर्मा एवं ग्रामीण अधिकारी राजकुमार पाल द्वारा व्यक्त किया जाकर दोनों विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान किया गया। अतिथियों का स्वागत संचालक मंडल के एसएन शर्मा, सुमित शर्मा, अभिमन्यु सिंह चंदेल एवं सोनिया चंदेल प्राचार्य पुष्पा चौधरी आदि के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भीमसिंह बामनिया कमल मालवीय विनोद नरवरे शंभू लाल परमार नितिन वाडिया वीरेंद्र सिंह दाभाडे मनोहर दांगी एवं संत मीरा हाई सेकेंडरी स्कूल प्राचार्य डीडी शर्मा द्वारा भी अतिथि के रूप में शिक्षा एवं शिक्षकों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को दी गई।

विद्यालय द्वारा खुशबू वर्मा शीला शर्मा श्वेता मारोठिया मेघा जैन मोहिनी शुक्ला सुजीत कुमारिया जूही गहलोत जयंती शर्मा सुरभि चौधरी पायल केतवास अनीता शाह अंजलि प्रजापत आदि का सम्मान किया जाकर स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।

विद्यालय में शिक्षक सम्मान समारोह का कार्यक्रम पूर्ण रूप से हाई स्कूल के विद्यार्थी सुरभित प्रजापत कमलेश सोनी हर्ष प्रजापत तनीषा माली रौनक मूलचंदानी अभय चौहान निकिता कुमावत गौतम बरेडिया समीक्षा चौहान आदि ने किया संचालन छात्रा तंजीम बैग द्वारा किया।

Next Post

पुराने लेन-देन के विवाद में वृद्ध को कार से कुचला

Wed Sep 6 , 2023
बालिका भी हुई घायल, आरोपी की तलाश उज्जैन, अग्निपथ। लेन-देन को लेकर चले आ रहे विवाद में बीती रात युवक ने घर के बाहर बैठे वृद्ध पर कार चढ़ा दी। वृद्ध के साथ परिवार की बालिका भी घायल हुई है। वृद्ध की हालत गंभीर होने पर उसे निजी अस्पताल में […]