पेटलावद थाने को मिला आईएसओ सर्टिफिकेट

थाना प्रभारी रावत ने किया मुख्यालय पर ग्रहण

पेटलावद, अग्निपथ। शुक्रवार को पेटलावद क्षेत्र के लिए गौरवशाली दिन साबित हुआ। जब पेटलावद थाना क्षेत्र को विश्व अंतरराष्ट्रीय मानक संस्था आईएसओ के द्वारा सर्वश्रेष्ठ क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम के आधार पर पेटलावद थाने को आईएसओ सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।

झाबुआ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित एक गौरवशाली व गरिमामय कार्यक्रम आयोजित करते हुए इस कार्यक्रम में आईएसओ के प्रमुख सदस्यों जितेंद्र खंडेलवाल एवं बीजू वरगी इंदौर के द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एडीजी पुलिस इंदौर योगेश देशमुख तथा झाबुआ पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, एसडीओपी सोनू डावर एवं झाबुआ जिले के समस्त थाना प्रभारी व वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में पेटलावद थाना प्रभारी संजय रावत के द्वारा इस आईएसओ सर्टिफिकेट को ग्रहण किया गया।

लाइव प्रसारण हुआ

झाबुआ में चले इस कार्यक्रम को लेकर पेटलावद पुलिस थाना परिसर में नगर के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों और पुलिस स्टाफ की उपस्थिति में पूरा कार्यक्रम प्रोजेक्टर के माध्यम से लाइव दिखाया गया। पेटलावद थाना परिसर व कार्यालय में सुव्यवस्थित साफ-सफाई, रेकॉर्ड कीपिंग, जप्त माल व अन्य सामग्री का सुव्यवस्थितिकरण, पेयजल की उचित व्यवस्था, रँगाई पुताई, पौधारोपण, सुव्यवस्थित कार्यालय मैनेजमेंट सहित अन्य कार्यों में अंतरराष्ट्रीय मानक स्तरों को पूरा करने पर करवाये गए सर्वे के आधार पर सम्पूर्ण झाबुआ जिले में पेटलावद थाना क्षेत्र को इन मानक स्तरों को पुरा करने के कारण आईएसओ आईएसओ सर्टिफिकेट जारी किया गया है। थाना प्रभारी संजय रावत एवं संपूर्ण पुलिस थाना स्टाफ को नगर के नागरिकों ने बधाई दी।

Next Post

बदनावर में ढाई करोड़ की लागत से बनेगा नया खेल मैदान

Fri Jan 22 , 2021
सैद्धांतिक मंजूरी के इंतजार में अटकी मैदान निर्माण की राह बदनावर, अल्ताफ मंसूरी। विधानसभा क्षेत्र के खेल प्रेमियों के लिए एक और स्टेडियम की सौगात मिलने की संभावना प्रबल रूप से बन रही है। औद्योगिक नीति व निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव की पहल पर शासकीय महाविद्यालय परिसर में खेल […]