मतगणना के दौरान हुआ किया था री-काउंटिंग फार्म फाडऩे का प्रयास
उज्जैन, अग्निपथ। विधानसभा चुनाव परिणाम आने के 3 दिन बाद महिदपुर से जीतने वाले कांग्रेस विधायक पर बीती रात नानाखेड़ा पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा डालने और शांति भंग करने का मामला दर्ज किया है।
3 दिसंबर को इंजीनियरिंग कॉलेज में विधानसभा चुनाव को लेकर जिले की 7 सीटों की मतगणना का काम किया जा रहा था। महिदपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश जैन बोस और भाजपा प्रत्याशी बहादुर सिंह चौहान के बीच मुकाबला था। मतगणना के बाद कांग्रेस प्रत्याशी की 285 वोट से जीत हो गई।
भाजपा प्रत्याशी ने आपत्ति दर्ज कराते हुए रि-काउंटिंग करने का फार्म निर्वाचन अधिकारी को सौंपा। कांग्रेस विजय प्राप्त करने वाले प्रत्याशी दिनेश जैन ने री-काउंटिंग को लेकर विरोध किया और भाजपा प्रत्याशी बहादूरसिंह चौहान द्वारा सौंपा गया फार्म निर्वाचन अधिकारियों से छीनकर फाडऩे का प्रयास किया। लेकिन अधिकारियों ने फार्म वापस ले लिया और मतगणना स्थल पर हंगामा करने से रोका। दोनों पार्टी में घटनाक्रम को लेकर तनातनी भी हो गई थी।
4 दिसंबर को महिदुपर के तहसीलदार नवीनचंद्र कुंभकार ने शिकायती आवेदन नानाखेड़ा पहुंचकर कांग्रेस से निर्वाचित विधायक के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का प्रकरण दर्ज करने को कहा।
आवेदन में कमी होने पर पुलिस ने साक्ष्य संलग्न करने को कहा। तहसीलदार ने मंगलवार को साक्ष्य के साथ आवेदन सौंपा। पुलिस ने मंगलवार देर रात मामले में विधायक दिनेश जैन के खिलाफ धारा 353, 511, 136 (2)(बी) में प्रकरण दर्ज किया है। नानाखेड़ा टीआई कमल निगवाल का कहना था कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।