सिंहस्थ से पहले चल सकती है इंदौर-उज्जैन वंदे मेट्रो ट्रेन, आठ कोच की रहेगी

सांसद बोले- रेल मंत्री ने सहमति दे दी है

उज्जैन, अग्निपथ। इंदौर से उज्जैन के बीच का सफर अब और आसान होने वाला है। दोनों शहरों के बीच वंदे मेट्रो ट्रेन की शुरुआत होगी। इस विषय में सांसद शंकर लालवानी ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर अनुरोध किया। सांसद का दावा है कि रेल मंत्री वैष्णव ने इसके लिए सहमति दे दी। जल्द ही प्रोसेस शुरू हो जाएगी।

अब माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इंदौर-उज्जैन के बीच वंदे मेट्रो ट्रेन शुरू होगी। यह ट्रेन वर्ल्ड क्लास 8 कोच की रहेगी। सांसद शंकर लालवानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद देते हुए कहा कि वंदे भारत ट्रेन की सौगात के बाद इंदौर-उज्जैन के बीच वंदे मेट्रो ट्रेन मिलना इंदौर के लिए बड़ी उपलब्धि होगी।

इससे दोनों शहरों के आने-जाने वाले कर्मचारियों, छात्रों तथा आम नागरिक को सहूलियत मिलेगी। साथ ही, वर्ष 2028 में होने वाले सिंहस्थ के दौरान यातायात के दबाव को कम करने में इस ट्रेन की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।

जनजागरूकता मैराथन का आयोजन

विश्व एड्स दिवस पखवाड़ा अंतर्गत आज सुबह 7 बजे से टॉवर चौक से विक्रम वाटिका तक जनजागरूकता मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। इस दौड़ में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के साथ-साथ आम नागरिक और स्कूलों के बच्चे भी शामिल रहेंगे।

Next Post

बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा व स्वास्थ्य सुधार के प्रति निरंतर प्रयासरत-सिद्दीकी

Sat Dec 9 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अन्तर्गत शुक्रवार 8 दिसम्बर को शासकीय कालिदास कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हर जगह बालिकाओं को समान प्रतिनिधित्व मिले विषय पर युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास साबिर अहमद सिद्धिकी ने बताया कि सभी बालिकाओं […]