उज्जैन में टीचर ने छात्रों को बैट से पीटा, वीडियो वायरल

उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन में टीचर का दो छात्रों की बैट से पिटाई करते हुए वीडियो सामने आया है। छात्र क्लास में क्रिकेट खेल रहे थे। टीचर को इस बात पर गुस्सा आ गया और उन्होंने छात्रों को पीटना शुरू कर दिया। वीडियो खेड़ाखजुरिया संकुल केंद्र का है। शिक्षा विभाग ने जांच कराने की बात कही है।

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, खेड़ाखजुरिया के प्राचार्य उदय सिंह चौहान पर छात्रों की पिटाई करने का आरोप है। बताया गया कि छात्र 10वीं क्लास के हैं। जब टीचर छात्रों को पीट रहे थे, तभी खिडक़ी के बाहर से किसी ने वीडियो बनाया। यही वीडियो अब सामने आया है।

टीचर बोले- जोर से नहीं पीटा, डरा रहा था

संकुल प्राचार्य उदय सिंह चौहान का कहना है कि वीडियो आठ महीने पुराना है। जिन बच्चों की पिटाई की, वे क्लास में क्रिकेट खेल रहे थे। यहां के बच्चे इतने शरारती हैं कि कई बार पुलिस बुलाने की नौबत आ जाती है। उन्हें इतनी जोर से नहीं पीट रहा था, सिर्फ डरा रहा था।

शिक्षकों एवं छात्रों ने किया सेवा कार्य

उज्जैन, अग्निपथ। राजनीति विज्ञान एवं लोक प्रशासन अध्ययनशाला, विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के विद्यार्थी एवं शिक्षकों द्वारा शनिवार 9 दिसम्बर को आउटरीच प्रोग्राम के अंतर्गत ग्राम मालनवासा स्थित शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधित माध्यमिक विद्यालय का भ्रमण एवं सेवा कार्य किया गया। उनके द्वारा संस्था के विद्यार्थियों को स्वल्पाहार करवाया गया।

कार्यक्रम में स्वच्छता एवं स्वास्थ्य जागरूकता पैदा करने के साथ छात्राओं को सेनेटरी पैड वितरित किए गए। इस अवसर पर विभाग के अनेक शिक्षक एवं विद्यार्थी तथा दृष्टि एवं श्रवण बाधित विद्यालय के बच्चे उपस्थित थे।

Next Post

सिंहस्थ से पहले चल सकती है इंदौर-उज्जैन वंदे मेट्रो ट्रेन, आठ कोच की रहेगी

Sat Dec 9 , 2023
सांसद बोले- रेल मंत्री ने सहमति दे दी है उज्जैन, अग्निपथ। इंदौर से उज्जैन के बीच का सफर अब और आसान होने वाला है। दोनों शहरों के बीच वंदे मेट्रो ट्रेन की शुरुआत होगी। इस विषय में सांसद शंकर लालवानी ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर अनुरोध किया। सांसद का […]