6 तोला सोना, 4 किलो चांदी और नगदी की होगी बरामदगी
उज्जैन, अग्निपथ। आभूषण व्यापारी के मकान में चोरी करने वाले बदमाशों को शनिवार सुबह पुलिस टीम रांची लेकर रवाना हो गई है। बदमाशों की निशानदेही से 6 तोला सोना, 4 किलो चांदी के साथ 4.30 लाख की बरामदगी होना शेष है।
पटनी बाजार में सराफा व्यापारी सुदर्शन सोनी के मकान में हुई लाखों की चोरी करने वाले दो बदमाशों का पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ने 16 नवंबर को तडक़े 4 बजे दरवाजे का नकूचा तोडक़र वारदात की थी। बदमाश बंटी कुमार पंचाननसिंह राजपूत (31) निवासी ग्राम घांगसिरसी पटना और विजय पिता देवचंद्र (32) ग्राम लसुडिया खेमा खाचरौद जिला उज्जैन से पूछताछ में सामने आया कि वारदात के बाद पटना पहुंचे थे, जहां से रांची गये थे, जहां चोरी के कुछ आभूषण ठिकाने लगाने के बाद वापस पटना लौट गये थे।
चोरी की गई नगदी में से कुछ खर्च कर दिया है। शेष बंटी के परिवार को सौंप दी थी। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उनकी निशानदेही पर दो सोने के टुकड़े, एक ब्रेसलेट, दो चेन, दो पेंडल, दो चांदी के ब्रेसलेट, 6 एड्रायड मोबाइल, एक वायफाई पोर्टेबल डिवाईस के साथ 2.20 लाख की बरामदगी की है।
वारदात सामने आने के बाद सराफा व्यापारी ने बताया था कि बदमाश 6.50 लाख रूपये नगद, 11 तोला सोना और पांच किलो चांदी के बर्तन चुराकर ले गये है। पुलिस ने बदमाशों के गिरफ्त में आने के बाद शेष माल की बरामदगी के लिये सात दिनों की रिमांड पर लिया है। शनिवार सुबह पुलिस रांची के लिये रवाना हो गई। जहां बदमाशों ने आभूषण ठिकाने लगाना बताया है। रांची से पुलिस पटना जाएगी, जहां नगदी जब्त करने का प्रयास किया जाएगा।
फर्जी आईडी के मामलों में होगी पूछताछ
चोरी की वारदात में गिरफ्तार बदमाशों से फर्जी आईडी मिलना भी सामने आया है। जिसके संबंध में पुलिस पूछताछ में लगी है। बताया जा रहा है कि दोनों बदमाशों ने आधार कार्ड फर्जी बना रखे है। वहीं पेनकार्ड भी फर्जी होना सामने आया है। बदमाशों के लिखाफ महाराष्ट्र, रतलाम, सूरत में भी चोरी के मामले दर्ज होना सामने आया है। बदमाश काफी शातिर है और सूरत में एयर कंडीशन का काम करते है। दोनों बाइक से उज्जैन तक पहुंचे थे, जिसके बाद इंदौर से बाईक पटना के लिये ट्रेन में बुक करा दी थी। रांची पहुंचने के बाद आभूषण ठिकाने लगाकर सूरत काम करने चले गये थे।