शिक्षिका से दुष्कर्म के मामले में उ.प्र. का युवक गिरफ्तार

इंस्टाग्राम पर आईटी इंजीनियर बताकर की थी दोस्ती

उज्जैन, अग्निपथ। पति से अलग रहने वाली 2 बच्चों की शिक्षिका से इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर उज्जैन आने के बाद दुष्कर्म करने वाला उत्तर प्रदेश का युवक पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। महिला थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है।

देवासरोड नागझिरी क्षेत्र में रहने वाली 45 वर्षीय शिक्षिका दो बच्चों की मां है और पति से अलग रहती है। वह इंस्टाग्राम पर रील बनाकर अपलोड करती थी। कुछ साल पहले उसकी इंस्टाग्राम पर ही उत्तरप्रदेश के सोनभ्रद में रहने वाले नीरज से दोस्ती हो गई। खुद को आईटी इंजीनियर बताकर नीरज ने बातचीत शुरू की, उसने शिक्षिका को भरोसे में लिया और शादी का झांसा देकर मिलने के लिये उज्जैन आ गया।

उसने कई दिनों तक शिक्षिका के साथ दुष्कर्म किया। शिक्षिका को पता चला कि नीरज 11 वीं तक पढ़ा है और उम्र में 15 साल छोटा है। उसने अपने साथ गलत होने की शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर की। मामला महिला थाना पुलिस को सौंपा गया।

जांच के बाद बीती रात पुलिस नीरज को गिरफ्तार कर उज्जैन लाई है। जिसे न्यायालय में पेश किया गया है। नीरज का कहना था कि महिला ने उससे अपनी उम्र छुपाई थी, वहीं दो बच्चों की मां है, यह भी नहीं बताया था। वह रील बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती थी। जब तक उसे महिला के बारे में पता चलता संबंध बन चुके थे।

रुपयों का बेग चुराकर भागने वालों का साथी पकड़ाया

उज्जैन, अग्निपथ। गरम कपड़ो की दुकान से रूपयों का बेग चुराकर भागने वाला तीसरा बदमाश शनिवार को पुलिस की हिरासत में आ गया। जिससे पूछताछ कर रूपयों की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है।

बडऩगर थाना पुलिस ने बताया कि हजारी बाग बस स्टेंड पर गरम कपड़ो के बाजार में पुष्पेन्द्र राजपूत निवासी दिल्ली की दुकान पर शुक्रवार को तीन युवक गरम कपड़े खरीदने के लिये पहुंचे थे। उन्होने दुकानदार को झांसा देकर रूपयों से भरा बेग चोरी कर लिया था। दुकानदार और आसपास के लोगों ने पीछा कर 2 बदमाशों को पकड़ लिया था। एक फरार हो गया था। जिसे शनिवार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

पुलिस ने बताया कि हिरासत में आया बदमाश राजू पिता किशन (20) निवासी राजस्थान है। जिससे रुपयों की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है। वारदात के बाद दुकानदार ने तीनों की शिकायत दर्ज कराते हुए पीछा कर कोटा के रहने वाले किशन और करण को पकडक़र पुलिस के सुपुर्द किया था। जिनसे 11 हजार रूपये बरामद किये गये थे। दोनों को शनिवार दोपहर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।

टीआई मनीष दुबे ने बताया कि बेग में 70 हजार से अधिक रूपये रखे होना दुकानदार द्वारा बताये गये है। गिरफ्त में आये तीनों बदमाशों का राजस्थान पुलिस से अपराधिक रिकार्ड मांगा है।

Next Post

आम नागरिक बन आरटीओ ने किया बस में सफर यात्रियों से अधिक किराया लेने पर पहुंचाया थाने

Sat Jan 20 , 2024
धार, अग्निपथ। यात्रियों से अधिक किराया वसूलने की शिकायतों की जांच के लिए परिवहन अधिकारी (आरटीओ) ने आम नागरिक की तरह बस में सफर किया। इस दौरान यात्रियों बात भी की और शिकायत सही पाए जाने पर थाने में बस खड़ी करवा दी। जिला परिवहन अधिकारी हरदेश यादव आम नागरिक […]