कायाकल्प टीम आज आयेगी: इमरेंजसी कक्ष का रेनोवेशन, अस्पताल की साफ सफाई

उज्जैन, अग्निपथ। कायाकल्प की टीम आज 23 जनवरी को फायनल एसेसमेंट के लिये जिला अस्पताल आ रही है। एक दिवसीय दौरे में टीम के द्वारा मु य रूप से जिला अस्पताल में चल रहे इमरजेंसी कक्ष की सेवाओं को देखा जायेगा। इसके लिये जिला अस्पताल प्रबंधन द्वारा पूरे जोरशोर से इस कक्ष को सुसज्जित किया जा रहा है। अस्पताल प्रबंधन द्वारा तैयारी पूरी की जा चुकी है।

इन दिनों जिला अस्पताल में स्थित इमरजेंसी कक्ष को कायाकल्प की टीम के आगमन से पहले सुसज्जित किया गया है। इस कक्ष का रेनोवेशन किया गया है। यहां की रंगाई पुताई हो चुकी है। यहां पर 5 बेड भी मरीजों की मॉनिटरिंग के लिये लगाये जा चुके हैं। यहीं पर मरीजों को ईसीजी, ब्लड प्रेशर, इंजेक्शन लगाकर स्थिति पर नजर रखी जायेगी। ऐसे में लामा होने वाले मरीजों की सं या में भी कमी आयेगी और उनको सुचारू रूप से डॉक्टर्स के ही सामने तुृरंत इलाज मिल सकेगा।

साइन बोर्ड के साथ ही टेबलों आदि की भी रंगाई पुताई का काम पूर्ण हो चुका है। ज्ञात रहे कि पिछले दिनों दो पीयर एसेसमेंट हुए थे। जिसमें जिला अस्पताल को कर्मचारियों की गलती की वजह से कम अंक प्राप्त हुए थे। यहां के इंचार्ज को पहले ही सिविल सर्जन द्वारा हटाकर दूसरे इंचार्ज को पदस्थ कर दिया गया है। ज्ञात रहे कि आज 23 जनवरी को कायाकल्प की टीम फायनल एसेसमेंट के लिये जिला अस्पताल का दौरा करने के लिये आ रही है। प्रदेश में प्रथम आने पर जिला अस्पताल को 50 लाख रुपये का इनाम भी मिल सकता है।

Next Post

मायापुरी में युवक की ईंट-पत्थरों से पीट-पीटकर हत्या

Mon Jan 22 , 2024
आधी रात को हुई घटना में शामिल 7 पर प्रकरण दर्ज उज्जैन, अग्निपथ। रुपयों को लेकर रविवार-सोमवार रात 2 युवको में हुए विवाद के बाद एक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर दूसरे की ईंट-पत्थरों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर […]