पुलिस के साथ नपती करने पहुंची निगम की टीम
उज्जैन। रेलवे स्टेशन पर उत्पात मचाकर आटो के कांच फोडऩे वाले बदमाशों के खिलाफ पुलिस एक्शन में आ गई है। सोमवार को पुलिस बदमाशों के मकानों पर नगर निगम टीम के साथ पहुंची और नपती की गई। बदमाशों के मकान पर एक-दो दिन में बुलडोजर चल सकता है।
रविवार को रेलवे स्टेशन पर माल गोदाम के सामने 2 बदमाशों ने 10 से अधिक आटो के कांच फोडक़र दहशत फैला दी थी। बदमाशों ने करीब 15 मिनट तक उत्पात मचाया था और चालको को धमकी देकर भाग निकले। मामले में जीआरपी ने आटो चालको की शिकायत पर मामले में प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू की थी। एक बदमाश शिवशक्ति नगर का रहने वाला फिरोज उर्फ कद्दू और दूसरा इमरान उर्फ इ मू निवासी बेगमबाग होना सामने आया था।
दोनों के खिलाफ पूर्व में अपराधिक रिकार्ड दर्ज है। दोनों की गिर तारी नहीं होने और उन पर अकुंश लगाने को लेकर पुलिस एक्शन में आ गई है। सोमवार दोपहर को चिमनगंज पुलिस नगर निगम टीम के साथ शिवशक्ति नगर पहुंची और बदमाश के मकान की नपती की गई। उसके बाद निगम की टीम महाकाल थाना पुलिस के साथ बेगमबाग पहुंची जहां दूसरे बदमाश के मकान की नपती की गई। बताया जा रहा है कि बदमाशों के मकान अवैध तरीके से बने हुए है। संभवत: एक-दो दिन में दोनों बदमाशों के मकानों पर नगर निगम का बुलडोजर चल सकता है।
गौरतलब हो कि दोनों बदमाशों ने रेलवे स्टेशन से आटो चलाने वाले मोह मद सादिक, राम परमार, दीपक भावसार,अमजद आलम, यासीन खान, विजय जायसवाल, वाहिद खान, साबिर भाई, राहुल माली और अब्दुल सहित अन्यों की आटो के कांच फोड़े थे। बताया जा रहा है कि दोनों बदमाश भी आटो चलाते है और सवारी को लेकर आटो चालको से विवाद करते है। दोनों रेलवे स्टेशन पर चालको से उनकी आटो में बैठाने के लिये रूपयों की मांग भी करते है।
तोडफ़ोड़ करने वाले बदमाशों के साथियों का निकाला जुलूस
उज्जैन। रेलवे स्टेशन पर आटो के कांच फोडऩे वाले बदमाशों के सहयोगियों को देवासगेट पुलिस ने हिरासत में लिया है। जिनका जुलूस निकाला गया और तोडफ़ोड़ कर फरार हुए बदमाशों के संंबंध में पूछताछ की गई।
देवासगेट थाना पुलिस ने बताया कि रविवार को रेलवे स्टेशन परिसर में खड़े 10 से अधिक आटो के कांच दो बदमाशों ने फोड़ दिये थे। मामले में जीआरपी ने प्रकरण दर्ज किया था। वहीं क्षेत्र की पुलिस ने भी जीआरपी के साथ मिलकर कांच फोडऩे वालों की धरपकड़ के प्रयास शुरू किये थे। इस दौरान सामने आया कि कांच फोडऩे वाले बदमाश कद्दू उर्फ फिरोज और इरफान उर्फ इ मू का उसके कुछ साथियों ने साथ दिया था, लेकिन वह खुलकर सामने नहीं आये थे। जानकारी मिलने पर बदमाशों के सहयोगियों की धरपकड़ शुरू की गई।
शाम को हीरामिल की चाल में रहने वाले रितिक, महाकाल घाटी पर रहने वाले शाहिद हुसैन और इंदौरगेट के रहने वाले संजय उर्फ संजू को हिरासत में लिया है। तीनों अपराधिक प्रवृति के है। तीनों को घटनास्थल की तस्दीक के लिये रेलवे स्टेशन के माल गोदाम ले जाया गया। तीनों से उनके फरार बदमाश साथियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। कांच फोडऩे में सहयोग करने वाले बदमाशों को जीआरपी के सुपुर्द किया जाएगा।