महापौर की अध्यक्षता में हुई एमआईसी बैठक, व्यापार मेले के लिए टेंडर को लेकर चर्चा हुई
उज्जैन, अग्निपथ। गेल (इंडिया) द्वारा पीपीपी मोड पर गोंदिया प्रसंस्करण ईकाई पर 150 टन गीले कचरे से सीबीजी प्लांट (कंप्रेस्ड बायोगैस ईकाई) स्थापित करने के संबंध में एमआईसी ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। अब इस पर निगम परिषद में चर्चा की जाएगी। महापौर मुकेश टटवाल की अध्यक्षता में मेयर इन काउंसिल की बैठक सोमवार को महापौर कार्यालय पर हुई, जिसमें एजेंडे के विभिन्न प्रस्तावों एवं अतिरिक्त प्रस्तावों पर चर्चा कर निर्णय लिए गए।
एसके अलावा एमआईसी ने एम.आर.-5 एवं गोंदिया ट्रेंचिंग ग्राण्उड पर पुराने लिगेसी वेस्ट के बायो रेमेडीएशन हेतु तैयार की गई डीपीआर, प्रधानमंत्री आवास योजना एएचपी घटक के तहत मंछामन क्षेत्र की निर्माणाधीन ईडब्ल्यूएस आवासीय इकाईयों के शासन निर्देशानुसार आयोजित शिविरों में प्राप्त आवेदनों संबंधी 12 हितग्राहियों के अनुमोदन की स्वीकृति प्रदान की गई।
इसी प्रकार एजेंडे के अतिरिक्त विषयों स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत उज्जैन शहर के 60 सामुदायिक शौचालयों को आउटसोर्स किये जाने की कार्य अवधि में वृद्धित किये जाने, उज्जैन शहर के सदावल ग्राम स्थित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के फेकेलेटेटिव एवं मेच्युरेशन पाण्ड्स में होने वाली गरूडिया मछली उत्पादन को मछवारा समिति को देने के कार्य हेतु कार्योत्तर स्वीकृति एवं एक वर्ष हेतु अतिरिक्त स्वीकृति, उच्च कुशल का वेतन दिये जाने, विक्रमोत्सव 2024 अंतर्गत उज्जैन विक्रम व्यापार मेला आयोजित किये जाने के संबंध में आवश्यक व्यवस्थाओं/अल्पकालीन निविदा आमंत्रण आदि पर चर्चा करते हुए स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक में निगम आयुक्त आशीष पाठक, एमआईसी सदस्य शिवेन्द्र तिवारी, रजत मेहता, प्रकाश शर्मा, सत्यनारायण चौहान, कैलाश प्रजापत, जितेन्द्र कुवाल, अनिल गुप्ता, डॉ. योगेश्वरी राठौर, श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी, श्रीमती सुगन बाबुलाल वाघेला, अपर आयुक्त आर.एस. मण्डलोई, दिनेश चौरसिया, उपायुक्त संजेश गुप्ता, अधिक्षण यांत्री आर.आर. जारोलिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।