बजट में घोषणा: उज्जैन-देवास-इंदौर दोहरीकरण के लिए 50 करोड़ मिलेंगे

रेलवे लाइन

मक्सी यार्ड में चार लेन का ओवरब्रिज बनाएंगे

उज्जैन, अग्निपथ। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीडियो लिंक के माध्यम से वर्ष 2024 के लिए बजट में रेलवे को राशि का आवंटन किया है। इसमें पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल की विभिन्न परियोजनाओं जैसे नई रेल लाइन, दोहरीकरण, आमान परिवर्तन सहित अन्य परियोजनाओं के लिए रेल बजट 2024-25 में राशि आवंटित की गई।

रेलवे पीआरओ खेमराज मीना के अनुसार इंदौर-देवास-उज्जैन दोहरीकरण (79.23 किलोमीटर) के लिए 50 करोड़ रुपए, इंदौर-जबलपुर नई लाइन (345 किलोमीटर) के लिए 1080 करोड़ रुपए, उज्जैन-भोपाल खंड में समपार संख्या 79 के स्थान पर ऊपरी सडक़ पुल के लिए 5 करोड़ रुपए, बेड़ावन्या-नागदा के बीच समपार संख्या 81 के स्थान पर ऊपरी सडक़ पुल के लिए 2 करोड़ रुपए, नागदा-उज्जैन के बीच समपार संख्या 102 के स्थान पर ऊपरी सडक़ पुल के लिए 5 करोड़ की घोषणा की गई है।

मीना के अनुसार बरलई मांगलिया गांव के बीच समपार संख्या 45 के स्थान पर ऊपरी सडक़ पुल के लिए 5 करोड़, लक्ष्मीबाई नगर में समपार संख्या 5 के स्थान पर ऊपरी सडक़ पुल के लिए 5 करोड़,उज्जैन-भोपाल खंड में मक्सी यार्ड में समपार संख्या 51 के स्थान पर ऊपरी सडक़ पुल फोरलेन के लिए 5 करोड़, नागदा यार्ड में समपार सं या 103 के स्थान पर दो लेन वाले ऊपरी सडक़ पुल के लिए 1 करोड़ रुपए की घोषणा की गई है।

Next Post

कुलपति युवाओं में इस तरह के संस्कार डाले कि वे नौकरी के बाद अपने माता-पिता को न भूलें : राज्यपाल पटेल

Fri Feb 2 , 2024
राज्यपाल पटेल राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के क्रियान्वयन पर आयोजित सेंट्रल झोन वाईस चांसलर कांफ्रेंस में शामिल हुए उज्जैन, अग्निपथ । मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि कुलपति और सभी शिक्षण संस्थाओं का यह प्रयास करना चाहिए कि वे युवाओं को ऐसे संस्कार दें कि वे नौकरी के […]