नाली और सडक़ से अतिक्रमण हटाते हुए किया जुर्माना

उज्जैन, अग्निपथ। निगम आयुक्त आशीष पाठक के निर्देशानुसार शहर की यातायात व्यवस्था का सुचारू बनाए रखने एवं नालियों पर से अतिक्रमण हटाने के लिए निगम अमले द्वारा कार्यवाही की जा रही है।

शुक्रवार को निजातपुरा, नजर अली मार्ग, तेलीवाड़ा और मिर्जा नईम बेग मार्ग, देवास गेट बस स्टेशन से रेलवे स्टेशन तक, इंदोर गेट, दौतलगंज, नई सडक़, कंठाल चौराह, तेलीवाड़ा, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी चौराहा, सिंधी कॉलोनी इत्यादी क्षैत्रो में नालियों पर एवं दुकानों के बाहर तक रखे सामान को हटाने की कार्यवाही की गई, एवं 15000 का जुर्माना किया गया। कार्यवाही के दौरान निगम अमले द्वारा मुनादी करते हुए दुकानदारों को समझाईश भी दी गई कि दुकान व्यवसाई अपनी निर्धारित स्थल में ही दुकानो का सामान रखते हुए नालियों एवं सडक़ तक सामान रख अतिक्रम ना करें।

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया शिक्षा का महत्व

उज्जैन, अग्निपथ। मनुष्य के जीवन में शिक्षा का बहुत महत्व है। नुक्कड़ नाटक अभिभावकों को प्रेरित करने का माध्यम है। शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय कार्तिक चौक उज्जैन के विद्यार्थियों द्वारा गणगौर दरवाजे चौराहे पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई। राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त प्रधानाध्यापक राकेश भार्गव ने बताया कि शासन की योजना अनुरूप जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान अंतर्गत आवश्यक शिक्षक परीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रध्यापिका जमीला मानपुर वाला एवं रितु चौहान के निर्देशन में नुक्कड़ नाटक बच्चों द्वारा प्रस्तुत करवाया गया, जो समाज में शिक्षा के महत्व को दर्शाता है। शिक्षा व्यवहार में परिवर्तन लाती है। उक्त कार्यक्रम में उपमा शर्मा, निर्मला सिंह राठौड़, सविता शर्मा आदि उपस्थित थे।

Next Post

एमपी टूरिज्म एमडी ने किया ग्राण्ड होटल का निरीक्षण

Fri Feb 2 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। एमपी टूरिज्म विभाग के एमडी डॉ. इलैया राजा टी द्वारा शुक्रवार को निगम आयुक्त आशीष पाठक के साथ नगर निगम द्वारा संधारित एवं संचालित ग्राण्ड होटल का निरीक्षण करते हुए यहां की व्यवस्थाएं देखी। एमपी टूरिज्म एमडी डॉ. इलैया राजा टी द्वारा ग्राण्ड होटल के कमरे, मीटिंग हॉल, […]