उज्जैन, अग्निपथ। एमपी टूरिज्म विभाग के एमडी डॉ. इलैया राजा टी द्वारा शुक्रवार को निगम आयुक्त आशीष पाठक के साथ नगर निगम द्वारा संधारित एवं संचालित ग्राण्ड होटल का निरीक्षण करते हुए यहां की व्यवस्थाएं देखी।
एमपी टूरिज्म एमडी डॉ. इलैया राजा टी द्वारा ग्राण्ड होटल के कमरे, मीटिंग हॉल, लान इत्यादि का अवलोकन करते हुए इसके संचालन की जानकारी प्राप्त की एवं ग्राण्ड होटल को टूरिज्म विभाग को हस्तांतरित कर हेरिटेज होटल के रूप में विकसित कर संचालित करने के लिए कहा गया।
अब संस्कृत महाविद्यालय के विद्यार्थी भी सीखेंगे वेबसाइट बनाने की कला
उज्जैन, अग्निपथ। श्री मानमल मीमराज रुईया शासकीय संस्कृत महाविद्यालय और सोल एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी ने महाविद्यालयों में आयोजित होने वाले विभिन्न कौशल विकास के कार्यक्रमों एव कार्यशालाओं को आयोजित करने की अपनी प्रतिबद्धत्ता को फलीभूत करने हेतु एमओयू पर साइन किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सीमा शर्मा ने कहा कि इस सह्योग का उद्देश्य छात्रों को वेबसाइट और अनेक प्रकार के ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यमों जैसे माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, एक्सेल एवं पॉवरपॉइंट, फोटोशॉप, कोरल आदि के माध्यम से विभिन्न अकादमिक एवं व्यवसायिक कार्यों को सीखकर विकास में मूल्यवान कौशल से युक्त हो और अपने भविष्य के करियर में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए सशक्त बन सके।