बिजली तार चोर गिरोह के 4 बदमाश गिरफ्तार

बेरछा पुलिस को दो आरोपियों की तलाश

बेरछा (शाजापुर), अग्निपथ। बिजली तार चुराने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर चोरी का खुलासा किया है। पुलिस ने बदमाशों से 13 हजार नगदी, एक बड़ा हाथी वाहन व एक बाइक भी बरामद की है। वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाश फिलहाल फरार हैं, जिनकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।

बेरछा एसडीओपी त्रिलोकचंद पंवार ने बताया कि 3 जनवरी को विद्युत मण्डल की ठेकेदारी करने वाले फरियादी रामचन्दर परमार निवासी ग्राम रंथभंवर ने बेरछा थाने पर रिपोर्ट लिखाई थी कि विद्युत कार्य के लिए उसके घर के बाहर रखा बिजली के तार का रेबिट कंडक्टर ड्रम अज्ञात बदमाश चुराकर ले गये। इस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस की दो टीमों को सम्भावित स्थानों पर भेजा गया था।

टीम को सफलता मिली और आरोपीगण मानसिंह पिता रुघनाथसिंह गुर्जर निवासी हापाखेडी थाना सुन्दरसी, इरशाद पिता शरीफ निवासी रिछडी थाना कालापीपल, प्रेमनारायण पिता कैलाश माली निवासी ब्यावरा व वसीम पिता कमरुद्दीन निवासी महुपुरा शाजापुर को पकडऩे में सफलता प्राप्त की। आरोपियो से घटना मे चोरी गये विद्युत तार एवं घटना में प्रयुक्त एक बडा पिकअप वाहन व मोटर साइकल बरामद की है।

एसडीओपी पंवार ने बताया कि पुलिस ने 57 हजार का माल व साढ़े 9 लाख रू. की कीमत के दो वाहन जब्त किए हैं। उन्होंने बताया कि प्रकरण में शेष माल की बरामदगी हेतु आरोपी आदिल खां नि. ब्यावरा व मांगीलाल गुर्जर की गिरफ्तारी शेष है जिनकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी आरसी घनगर थाना बेरछा, उनि सुरेश बनकर, सउनि रामेश्वर पटेल, प्र.आर. राजेश पटेल, विशाल पटेल, आरक्षक राहुल पटेल, धर्मेन्द्र, श्रवण सिन्हा व सायबर सेल से उनि अंकित मुकाती, प्रधान आरक्षक विकास तिवारी, आरक्षक अनिल सक्सेना, आरक्षक राजेश दांगी की सराहनीय भूमिका रही।

Next Post

छात्रों का साल न बिगड़े इसलिए शिक्षा विभाग की पहल पर बोर्ड ने दी अनुमति

Tue Feb 6 , 2024
धार, अग्निपथ। जिले के राजोद के 31 बच्चों का एक साल बिगडऩे से बच गया है। प्रशासन और शिक्षा विभाग के मामला संज्ञान में आने के बाद एमपी बोर्ड भोपाल को पत्र जारी कर जानकारी दी गई थी। मामला बच्चों के भविष्य से जुड़ा होने के कारण बोर्ड ने तत्काल […]