नकाबपोश बदमाशों ने वेयर हाऊस के चौकीदार को बनाया बंधक

साथी को भी किया कैद, चावल की बोरियां चुराकर भागे

उज्जैन, अग्निपथ। बीती रात बदमाशों ने इसाकपुर में वेयर हाऊस पर धावा बोला और चौकीदार के साथ उसके साथी के साथ मारपीट कर बंधक बनाया लिया। दोनों को एक कमरे में कैद किया गया और 7-8 चावल की बोरियां चुराकर भाग निकले। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

घट्टिया थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम इसाकपुर में श्री हरि वेयर हाउस बना हुआ है। बीती रात चार नकाबपोश बदमाश पहुंचे और वारदात का प्रयास करने लगे। उन्होने सीसीटीवी कैमरों को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया, तभी चौकीदार बद्रीलाल और उसके साथी सूरज बाहर आये। उन्होने बदमाशों को देखा और आवाज लगाई तो दोनों को बदमाशों ने घेर लिया और मारपीट करने के बाद वेयर हाऊस के पास बने एक कमरे में कैद कर दिया।

बदमाश अंदर घुसने के बाद वहां से 7-8 चावल की बोरियां चुराकर ले गये। चौकीदार ने बमुश्किल खुद को खिडक़ी के रास्ते बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। रात में ही पुलिस पहुंच गई थी। बदमाश भाग निकले थे। चौकीदार की शिकायत पर लूट का प्रकरण दर्ज किया गया है। कैमरों के फुटेज देख बदमाशों की पहचान के प्रयास किये जा रहे है। पुलिस के अनुसार चावल की बोरियां 30 से 35 किलो वजन की थी। आशंका जताई जा रही है कि बदमाश आसपास क्षेत्र के हो सकते है।

बदमाश के पास मिला एक किलो 800 ग्राम गांजा

उज्जैन, अग्निपथ। मादक पदार्थ तस्करी में शामिल बदमाश के पास से सोमवार दोपहर पुलिस ने 1 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद किया है। बदमाश पूर्व में भी कई बार मादक पदार्थ के साथ पकड़ चुका है। जिससे पूछताछ की जा रही है। चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि दोपहर में सूचना मिली कि सुनील उर्फ चना पिता शीतलप्रसाद गुप्ता मादक पदार्थ गांजे की डिलेवरी करने के लिये जा रहा है। पुलिस ने उसकी पांड्याखेड़ी ब्रिज पर घेराबंदी की।

पुलिस को देख सुनील ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया। उसके पास से एक थैली बरामद की गई। जिसमें गांजा भरा होना सामने आया। थाने लाने पर गांजा 1 किलो 800 ग्राम होना सामने आया जिसकी कीमत 18 हजार रूपये सामने आई। मामले में एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार सुनील के खिलाफ पूर्व में भी शहर के कई थानों में मादक पदार्थ तस्करी के मामले दर्ज है। वह लम्बे समय से अवैध कारोबार में शामिल है। फिलहाल पूछताछ की जा रही है। मंगलवार को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

Next Post

विवाद होने पर दंपति ने खाया जहर, पति की मौत

Mon Apr 15 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। बीती शाम पति-पत्नी में विवाद हो गया। पति ने जहर खा लिया। यह देख पत्नी ने भी उसके हाथ से जहर की पुडिय़ा छीनी और गटक ली। हालत बिगडऩे पर परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पति की कुछ देर बाद मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर […]