उज्जैन, अग्निपथ। पुराने विवाद और लेनदेन के चलते सोमवार दोपहर बदमाश ने गोली चला दी। गोली हवा में फायर की गई थी। आवाज सुनकर लोग दहशत में आ गये। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। मामले में गैरेज संचालक की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया गया है। बदमाश की तलाश की जा रही है।
नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के जवाहरनगर में नासिर पिता मकबूल खां निवासी नागझिरी गैरेज संचालित करता है। उसके भाई को आनंदनगर में रहने वाले विशाल उर्फ सोनू से पुराना लेनदेन और विवाद चला रहा था। दोपहर में विशाल नासिर के गैरेज पहुंचा और रूपयों को लेकर विवाद करने लगा। वह नशे के हालत में था।
नासिर ने लेनदेन उसका नहीं होने की बात कहीं तो विशाल दुकान बंद करने का दबाव बनाने लगा। जिसके चलते दोनों के बीच हाथपाई की नौबत आ गई। उसी दौरान विशाल ने देशी कट्टा निकाला और फायर कर दिया। गोली चलने से आसपास के लोग दहशत में आ गये। विशाल बाईक लेकर भाग निकला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।
मामले में नासिर की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया गया है। विशाल की तलाश में आनंदनगर पहुंचकर दबिश दी गई। परिजनों को पूछताछ के लिये थाने बुलाया गया है। टीआई नरेन्द्र कुमार यादव ने एक टीम गठित की है, जिसे विशाल के ठिकानों पर रवाना किया है।
पीएचई कर्मी को ट्रक चालक ने कुचला, मौत
उज्जैन, अग्निपथ। मक्सीरोड पर वृद्ध पीएचई कर्मी को ट्रक चालक ने कुचल दिया। वृद्ध की मौके पर मौत हो गई। चालक ट्रक छोडक़र भाग निकला था। पुलिस ने ट्रक जप्त कर नबंर के आधार पर तलाश शुरू की है। मृतक वृद्ध का पोस्टमार्टम कराया गया है।
पंवासा थाना पुलिस ने बताया कि रविवार-सोमवार रात मक्सीरोड पर सायकल सवार वृद्ध को तेजगति से दौड़ते ट्रक ने कुचल दिया था। वृद्ध की मौके पर मौत हो गई। चालक ट्रक छोडक़र भाग निकला था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक वृद्ध को जिला अस्पताल पहुंचाया गया और शिनाख्त के प्रयास शुरू किये गये। कुछ देर में जानकारी सामने आई कि मृतक पीएचई कर्मी था और मयूरनगर का रहने वाला छेदीलाल पिता महादेव कश्यप (57) वर्ष है।
पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। पुत्र ने अस्पताल पहुंच कर पहचान की। पुलिस के अनुसार ट्रक जप्त कर लिया गया है। नबंर के आधार पर चालक की तलाश की जा रही है। मामले में मर्ग कायम कर सोमवार सुबह पोस्टमार्टम कराया गया है।