गंभीर बांध के गहरीकरण का कार्य प्रारंभ

15000 क्यूबिक मीटर से अधिक निकाली जाएगी गाद

उज्जैन, अग्निपथ। जिले के गंभीर बांध की जल संग्रहण क्षमता बढ़ाने के लिए उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देशानुसार 23 मई से बांध के गहरीकरण का कार्य प्रारंभ किया गया है जोकि 15 जून तक निरंतर जारी रहेगा।

गुरुवार को अंबोदिया में जिला पंचायत सीईओ मृणाल मीणा द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर गहरीकरण कार्य का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग मयंक सिंह, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बीआर उईके, एसडीएम घट्टिया राजाराम करजारे, जनपद सीईओ श्री गुमनाम सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।

गहरीकरण कार्य के लिए नोडल एजेंसी जल संसाधन विभाग को बनाया गया हैं। जिनके द्वारा गहरीकरण के लिए उपयुक्त स्थानों का चिन्हांकन किया गया हैं, जहां से गाद निकाली जाएगी। गहरीकरण कार्य के लिए खनिज विभाग द्वारा नगर निगम , एमपीआरडीसी राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से समन्वय कर जेसीबी, पोकलेन, डंपर वाहन आदि की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। फिलहाल 4 जेसीबी, डंपर और 25 ट्रैक्टर ट्रॉली गहरीकरण के लिए लगाएं गए हैं।

जनपद पंचायत उज्जैन और जनपद पंचायत घट्टिया द्वारा किसानों को नि:शुल्क मिट्टी उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही संबंधित ग्राम पंचायत द्वारा निकाली गई मिट्टी रिकॉर्ड का संधारण किया जाएगा। अनविभागीय अधिकारी उज्जैन ग्रामीण और अनुविभागीय अधिकारी घट्टिया गहरीकरण कार्य की लगातार मॉनिटरिंग करेंगे।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा कि जल संसाधन विभाग द्वारा चिन्हित किए गए स्थान से ही गहरीकरण का कार्य हों। कार्यपालन यंत्री बीआर उइके ने बताया कि पिछले वर्ष गंभीर बांध से लगभग 15000 क्यूबिक मीटर मिट्टी निकाली गई थी। इस वर्ष भी लगभग 15000 क्यूबिक मीटर ही मिट्टी निकाली जाएगी।

Next Post

केडी गेट से इमली तिराहे तक मार्ग चौड़ीकरण: 18 मंदिर-मस्जिदों के हिस्से हटाए जा रहे, लोग खुद तोडऩे लगे

Thu May 23 , 2024
 कार्रवाई शुरू, सुबह 5 बजे पहुंचा भारी पुलिस बल के साथ पहुंचा नगर निगम का अमला उज्जैन, अग्निपथ। केडी गेट से लेकर इमली तिराहे तक के चौड़ीकरण की राह में आ रहे 18 धार्मिक स्थलों को हटाने की कार्रवाई आखिरकार गुरुवार की सुबह 5 बजे से शुरू कर दी गई। […]