महाराणा प्रताप जयंती के कार्यक्रमों की संम्पूर्ण जानकारी युक्त फोल्डर का विमोचन किया

उज्जैन, अग्निपथ। आगामी महाराणा प्रताप जयंती के कार्यक्रमों की संम्पूर्ण जानकारी युक्त फोल्डर का विमोचन गुरुवार को किया गया। आगामी महाराणा प्रताप जयंती पर 9 जून रविवार की शाम 4 बजे चामुंडामाता चौराहे से शौर्य यात्रा आरंम्भ होगी, जो देवासगेट, दौलतगंज, कण्ठाल होती हुई सामाजिक न्याय परिसर में सामाजिक सम्मेलन के रूप में परिवर्तित होगी।

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री अनिलसिंह चंदेल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ठाकुर हरदयालसिंह एडवोकेट, युवा विंग के प्रदेशाध्यक्ष विजयसिंह गौतम, शहर अध्यक्ष श्री अभिषेकसिंह बैस, युवा विंग के शहर अध्यक्ष आनंदसिंह खींची, युवा विंग के प्रदेश सचिव दर्शन ठाकुर एवं सर्वश्री अनिलसिंह राजपूत, मलखानसिंह दीक्षित प्रदीपसिंह तोमर, नितिनसिंह गौतम, अनूपसिंह राणा, अर्जुनसिंह सिकरवार, राघवेंन्द्रसिंह भदौरिया, राजेंन्द्रसिंह राठौड़, महेशसिंह भदौरिया, जटालसिंह राजपूत, राजेशसिंह दीक्षित, बबलू ठाकुर, कपिलसिंह सोलंकी, आनंन्दसिंह सिकरवार, भंवरसिंह बैस, सुभाषसिंह तोमर, कुलदीपसिंह गहलोत, धर्मेंन्द्रसिंह पवार, आशीष सिंह तोमर, शैलेन्द्रसिंह सोलंकी, दिलीपसिंह़ चौहान, राजेंन्द्रसिंह सोलंकी, राजेंन्द्रसिंह पवार, भारतसिंह राठौड़, शरदसिंह चौहान, निर्मलसिंह पवार, रोहितसिंह राठौड़, श्रवणसिंह पवार तथा ममता गौड़, भारती तोमर, मंजू तोमर, रेखा चौहान, अर्पणा गेहलोत, निर्मला सिसोदिया, संगीता आदि ने किया।

Next Post

पवन चक्की के विंड टरबाइन में आग लगी

Thu May 23 , 2024
शाजापुर, अग्निपथ। जिला मुख्यालय से करीब 3 किमी दूर ग्राम सांपखेड़ा स्थित बल्डी पर गुरुवार को एक पवन ऊर्जा सयंत्र में भीषण आग लग गई। जिससे पवन चक्की के विंड टरबाइन व हब भीषण आग से जलकर खाक हो गए। आग की लपटें कई किमी दूर तक नजऱ आ रही […]