पवन चक्की के विंड टरबाइन में आग लगी

शाजापुर, अग्निपथ। जिला मुख्यालय से करीब 3 किमी दूर ग्राम सांपखेड़ा स्थित बल्डी पर गुरुवार को एक पवन ऊर्जा सयंत्र में भीषण आग लग गई। जिससे पवन चक्की के विंड टरबाइन व हब भीषण आग से जलकर खाक हो गए। आग की लपटें कई किमी दूर तक नजऱ आ रही थी। आग लगने की वजह अभी सामने नही आई है।

बताया जा रहा है कि विंड टरबाइन में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी और लपटें उठना शुरू हो गईं। टरबाइन काफी ऊंचाई पर स्थिति है। ऐसे में इसकी आग काफी दूरी तक लोगों को नजऱ आई। जि़ले की पहाडिय़ों विभिन्न कम्पनियों की सैकड़ों विंड टरबाइन स्थापित हैं। एक विंड टरबाइन से 2.5 किलोवाट से 2.1 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो सकता है। एक मेगावाट क्षमता की टरबाइन करीब साढ़े पांच करोड़ में स्थापित होती है। बताया जा रहा है कि सांपखेड़ा में जली टरबाइन की क्षमता 1.5 मेगावाट की थी।

शार्ट सर्किट से नगर परिषद के राजस्व विभाग में लगी आग; रिकॉर्ड जलकर हुआ खाक

पोलायकलां (शाजापुर), अग्निपथ। नगर परिषद पोलायकलां के राजस्व विभाग में अलसुबह आग लग गई। जिसमें सारा रिकार्ड जलकर खाक हो गया। आग पर काबू पाने में काफी मुश्किल आई।

बुधवार तडक़े 5 बजे अचानक शार्ट सर्किट के कारण नगर परिषद के राजस्व विभाग में आग लग गई। आग के कारण राजस्व विभाग, प्रधानमंत्री आवास, बाजार बैठक, नीलामी पंजीयन सहित सभी विभागों से संबंधित दस्तावेज पूरी तरह जल गए। इस आग में तीन कम्प्यूटर, पंखे, अलमारी, टेबल-कुर्सी के साथ ही बिजली से संबंधित उपकरण व संपूर्ण बिजली फिटिंग जल कर खाक हो गई।

आग इतनी भयंकर लगी थी यदि समय पर जानकारी नहीं मिलती तो पूरी नगर परिषद जलकर राख हो जाती। दमकल विभाग को आग पर काबू पाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। आग बुझाने में दरवाजे खिड़कियों को भी काफी नुकसान हुआ। खिडक़ी दरवाजों के कांच चकनाचूर हो गये।

आग के कारण जहां राजस्व व सभी विभाग के दस्तावेज तो जले ही हैं, दूसरे उपकरण को आग ने जलाकर नष्ट कर दिया है। आग लगी या लगाई गई इसके कारण का पता तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा मगर आपके कारण हुए नुकसान से जहां जहां राजस्व की हानि हुई है वहीं कर्मचारियों का भी काम बढ़ा दिया गया। उन्हें नए सिरे से सारे दस्तावेजों को तैयार करना उनके लिए बड़ी चुनौती।

Next Post

शाजापुर में पारा 45 पार, रात में भी सता रही गर्मी

Thu May 23 , 2024
शाजापुर, अग्निपथ। आसमान से आग बरसने का क्रम लगातार जारी है। गुरूवार को शहर में इस साल का सबसे अधिकतम तापमान रहा जो 45 के पार पहुंच गया। जबकि नवतपा की शुरूआत शनिवार से होगी। लेकिन उसके पहले ही लोग गर्मी की मार से हलाकन हो रहे हैं। दिन की […]