शाजापुर। हाईवे पर लगातार हो रही ट्रक कटिंग की घटना को लेकर लालघाटी पुलिस ने रात के समय वाहनों की चैकिंग करना शुरू कर दिया है।
लालघाटी टीआई अनिल पुरोहित ने बताया कि हाईवे पर ट्रकों से माल चोरी होने की वारदातें लगातार सामने आ रही हैं, जिसके चलते रात के समय एबी रोड से गुजरने वाले वाहनों की चैकिंग की जा रही है। इस चैकिंग के पीछे उद्देश्य ट्रक कटिंग की वारदातों को रोकना है। टीआई ने बताया कि रात के समय हाईवे से गुजरने वाले लोगों की मदद के लिए पुलिस मुस्तैदी के साथ काम कर रही है।
ट्रक कटिंग की वारदात रूके और लोग हाईवे से निर्भय होकर गुजरें इसको लेकर रात में वाहनों की चैकिंग का काम शुरू किया गया है। चैकिंग के दौरान ट्रक से माल चोरी होने की बात सामने आने पर पुलिस द्वारा नियमानुसार कार्रवाई भी की जा रही है।