ट्रक कटिंग रोकने के लिए हाईवे पर चैकिंग शुरू

शाजापुर। हाईवे पर लगातार हो रही ट्रक कटिंग की घटना को लेकर लालघाटी पुलिस ने रात के समय वाहनों की चैकिंग करना शुरू कर दिया है।

लालघाटी टीआई अनिल पुरोहित ने बताया कि हाईवे पर ट्रकों से माल चोरी होने की वारदातें लगातार सामने आ रही हैं, जिसके चलते रात के समय एबी रोड से गुजरने वाले वाहनों की चैकिंग की जा रही है। इस चैकिंग के पीछे उद्देश्य ट्रक कटिंग की वारदातों को रोकना है। टीआई ने बताया कि रात के समय हाईवे से गुजरने वाले लोगों की मदद के लिए पुलिस मुस्तैदी के साथ काम कर रही है।

ट्रक कटिंग की वारदात रूके और लोग हाईवे से निर्भय होकर गुजरें इसको लेकर रात में वाहनों की चैकिंग का काम शुरू किया गया है। चैकिंग के दौरान ट्रक से माल चोरी होने की बात सामने आने पर पुलिस द्वारा नियमानुसार कार्रवाई भी की जा रही है।

Next Post

खबरों के उस पार: पीए से सतर्क रहो मंत्री-विधायक जी..!

Sat Feb 13 , 2021
शनिवार को समाप्त हुए भारतीय जनता पार्टी के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान अपने मंत्रियों और विधायकों को महत्वपूर्ण सलाह दे गए कि पीए से सतर्क रहो। साथ ही उन्होंने बिचौलिए किस्म के लोगों से भी दूरी बनाने का संदेश दिया। सरकार के मुखिया […]

Breaking News