हिरासत में आये बदमाश ने कबूली तीन चोरी की वारदातें

Tala toda

उज्जैन, अग्निपथ। पिछले दिनों हुई चोरी की वारदात में शामिल एक बदमाश को पुलिस ने हिरासत में लिया तो उसने साथी के साथ मिलकर नानाखेड़ा और माधवनगर थाना क्षेत्र में 3 वारदात करना कबूल लिया। पुलिस ने बदमाश को न्यायालय में पेश कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। उसके फरार साथी की तलाश जारी है।

नानाखेडा थाना पुलिस ने बताया कि पिछले दिनों बसंत विहार में रहने वाले राहुल पाटीदार के मकान का ताला तोडक़र अज्ञात बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया था। मामले में प्रकरण दर्ज कर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गये। जिसमें 2 संदिग्ध बदमाश दिखाई दिये। दोनों की पहचान शुरू की गई और भोपाल से राशिल उर्फ अली को गिरफ्तार कर उज्जैन लाया गया।

पूछताछ में उसने अपने साथी खलील के साथ मिलकर बसंत विहार में हुई चोरी के साथ पिछले दिनों महानंदानगर और संतकबीर नगर के 2 मकानों में चोरी करना कबूल लिया।

नानाखेड़ा थाना प्रभारी नरेन्द्र यादव ने बताया कि माधवनगर क्षेत्र के महानंदा नगर और संतकबीर नगर में हुई चोरी के संबंध में पुलिस से जानकारी ली गई तो समाने आया कि महानंदानगर में डॉ. गोले और संतकबीर नगर में प्रोफेसर चंदेल के मकान में हुई वारदात का प्रकरण दर्ज है। हिरासत में आये राशिल से माल बरामदगी के प्रयास करने पर डेढ़ से 2 लाख के आभूषण बरामद किये गये है। उसके साथी की तलाश में एक टीम भोपाल रवाना की गई थी, लेकिन गिरफ्त में नहीं आ पाया।

राशिल को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है। उसके खिलाफ पूर्व में भी चोरी के प्रकरण इंदौर, देवास भोपाल में दर्ज होने की जानकारी सामने आई है। जिसका रिकार्ड संबंधित थानों की पुलिस से मांगा गया है।

देवास के कंजरों से मिले चोरी के वाहन

नरवर थाना क्षेत्र के गढ़ मोहल्ला में रहने वाले जितेन्द्र मरमट का ट्रैक्टर 26 अप्रैल की रात चोरी हो गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले थे। जिसमें ट्रैक्टर देवास और उसके बाद टोंकखुर्द की ओर जाता दिखाई दिया था। इसी आधार पर एक टीम टोकखुर्द पहुंची। जहां कंजर डेरों ग्राम पांदा और सामगी में दबिश दी गई। पांदा डेरे से अंतर पिता कतरिया और सामगी से लखन पिता मोखम गोदेन के साथ नीलेश पिता हरिशंकर को हिरासत में लेकर ट्रैक्टर बरामद किया गया। नरवर थाने लाने पर पूछताछ के दौरान तीनों ने उज्जैन-इंदौर से पांच बाइक चोरी करना भी बता दिया। उनकी निशानदेही पर पांच बाइक जब्त की गई है। ट्रैक्टर सहित चोरी की बाइक 10 लाख कीमत की होना सामने आई है। तीनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।

Next Post

उज्जैनवासियों ने पेश किया सांप्रदायिक सौहार्द्र का अनुकरणीय उदाहरण

Fri May 24 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। शहर के केडी मार्ग चौड़ीकरण के लिए आपसी सामंजस्य एवं समन्वय से शांतिपूर्वक धार्मिक स्थलों को लोगों द्वारा स्वेच्छा से हटाना विकास की दिशा में सांप्रदायिक सौहार्द का उल्लेखनीय उदाहरण प्रस्तुत करता हैं। जिला प्रशासन, पुलिस एवं नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा गुरुवार और शुक्रवार को केडी […]

Breaking News