उज्जैन, अग्निपथ। वर्षाकाल से पूर्व शहर के समस्त बड़े नाले एवं नालियों की सफाई का कार्य पूर्ण करें ताकि बारिश के समय जल भराव की स्थिति उत्पन्न ना हो, प्रत्येक वार्ड अन्तर्गत गली-मोहल्लों की नालियों को भी साफ करने का कार्य किया जाएगा। इसी के साथ स्वच्छता अभियान अंतर्गत सफाई अभियान चलाया जाएगा ताकि वार्डवासियों को सफाई व्यवस्था को लेकर किसी भी प्रकार की समस्या ना हो।
यह निर्देश महापौर मुकेश टटवाल द्वारा रुद्रसागर, रामघाट क्षेत्र के नालों की सफाई व्यवस्था निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को दिए गए। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के उपायुक्त संजेश गुप्ता द्वारा महापौर मुकेश टटवाल को जानकारी देते हुए अवगत कराया गया कि
उज्जैन शहर में छोटे एवं बड़े नालों को मिलाकर 118 की संख्या में नाले और नालियां है जिसमें से 115 नाले एवं नालियों की सफाई का कार्य पूर्ण हो चुका है, वर्तमान स्थिति में अभी तक 400 से अधिक डंपर एवं 120 से अधिक ट्राली की संख्या में नालियों से निकलने वाला मलवा एवं गाद साफ किया जा चुका है। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी एवं एमआईसी सदस्य सत्यनारायण चौहान, उपायुक्त संजेश गुप्ता, स्वास्थ निरीक्षक मुकेश भाटी उपस्थित रहे।
पुलिस ने 22 वाहन चालकों के चालान बनाये, 7200रुपए का समन शुल्क वसूला
उज्जैन, अग्निपथ। शहर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने एवं शहर में सडक़ दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु उज्जैन पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग की गई।
जिले के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रथक-प्रथक प्वाइंटों पर थाना यातायात प्रभारी, बी.डी.डी.एस.एवं जिले के समस्त थाना प्रभारी, के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा नियमित रूप से वाहन चेकिंग की जा रही है। वाहन चैकिंग के दौरान बिना नंबर प्लेट,मोडिफाईड वाहन, वैध दस्तावेज न होने, बिना हेलमेट, ट्रिपल राइडिंग, नो पार्किंग, बिना सीटबेल्ट, बिना वर्दी के ई रिक्शा/ऑटो के वाहन चालकों के कुल 22 वाहन चालको के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर 7200 रुपए का समन शुल्क शासन कोश में जमा किया गया। साथ ही बीडीडीएस टीम द्वारा सैफी नाका चौराहा नागझिरी पर रात 10 बजे से 12 बजे तक आकस्मिक चैकिंग की गई।