बड़ी संख्या में समाज के महिला पुरुष हुए शामिल-9 जून को को निकलेगी शौर्य यात्रा
उज्जैन, अग्निपथ। अभा क्षत्रिय महासभा द्वारा शुक्रवार की शाम चामुंडा माता चौराहा से महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर वाहन रैली निकाली गई जिसका जगह-जगह स्वागत हुआ। 9 जून को महासभा द्वारा शौर्य यात्रा निकाली जाएगी
महाराणा प्रतापजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुक्रवार की शाम 5 बजे से दो पहिया वाहन रैली को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री अनिलसिंह चंदेल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ठाकुर- हरदयालसिंह एडवोकेट, युवाविंग के प्रदेशाध्यक्ष-विजयसिंह गौतम ने झण्डी बताकर रवाना किया।
वाहन रैली देवासगेट , दौलतगंज कण्ठाल ,निकास, अंकपात से इंन्दिरा नगर, आगर रोड ,सेंटपाल के सामने से पांण्ड्या खेड़ी, पंवासा से वापस पाण्ड्या खेड़ी,मक्सीरोड से शे_ी नगर चौराहा ,शहीद पार्क, टावर से महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा तक निकाली गई रैली गयी, जिसमें प्रमुख रूप से अखिल भारतीय राष्ट्रीय महामसभा के जिलाध्यक्ष- जितेंन्द्रसिंह राजावत ,शहर अध्यक्ष- अभिषेकसिंह बैस, युवा विंग के शहर अध्यक्ष-आनंदसिंह खींची, युवा विंग के, कोर कमेटी सदस्य-राजेंन्द्रसिंह राठौड़, अर्जुनसिंह सिकरवार ,राघवेंन्द्रसिंह भदौरिया एवं सर्वश्री अनिलसिंह राजपूत, शंकरसिंह चौहान, प्रदीपसिंह तोमर, नितिनसिंह गौतम , महेशसिंह भदौरिया, जटालसिंह राजपूत, कपिलसिंह सोलंकी, राजेशसिंह दीक्षित, बबलू ठाकुर, आनंन्दसिंह सिकरवार, भंवरसिंह बैस , शैलेन्द्रसिंह सोलंकी, दिलीपसिंह चौहान, शरदसिंह चौहान, निर्मलसिंह पंवार, श्रवणसिंह पंवार, अक्षय सिंह तोमर, किशोर सिंह राठौड़, हेमंत सिंह चौहान तथा ममता गौड़ , भारती तोमर, मंजू तोमर ,रेखा चौहान, अर्पण गहलोत, निर्मला सिसोदिया, संगीता सहित बढ़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए।
दोपहिया वाहन रैली प्रतिवर्ष महाराणा प्रताप जयंती के 2 दिन पूर्व निकाली जाती है तथा महाराणा प्रताप जयंती 9 जून 2024 रविवार की शाम 4 बजे महाराणा प्रतापजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के उपरांन्त शौर्ययात्रा आरंम्भ होगी जो देवासगेट, दौलतगंज ,कंण्ठाल, क्षीरसागर, होते हुए सामाजिकन्याया परिसर पहुंचकर सामाजिक समरसता सम्मेलन के रूप में परिवर्तित होगी । आईये महान देशभक्त को अपनी पुष्पांजलि अर्पित कर अपना राष्ट्रधर्म निभाईये।